छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द: अगस्त-सितंबर में नहीं चलेगी एक भी गाड़ी, जानिए वजह और लिस्ट

Published : Jul 08, 2025, 04:52 PM IST
cg train cancellations aug sept 2025 railway updates

सार

CG August-September train cancellations: अगस्त-सितंबर में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द! झारसुगड़ा यार्ड के काम की वजह से महाराष्ट्र, बिहार समेत कई रूट्स प्रभावित। पूरी जानकारी यहां देखें।

Chhattisgarh train cancellations: अगर आप अगस्त या सितंबर में छत्तीसगढ़ होकर रेल यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय रेलवे ने अगस्त और सितंबर 2025 में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 प्रमुख ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात और तेलंगाना जैसे राज्यों को जोड़ती हैं, जिससे हजारों यात्रियों को सीधी असुविधा होने की संभावना है।

झारसुगड़ा यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग का काम बना वजह

इस असुविधा के पीछे बड़ी वजह है चक्रधरपुर मंडल (बिलासपुर जोन) के अंतर्गत आने वाले झारसुगड़ा यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य, जो 16 अगस्त से 10 सितंबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान रेल ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित रहेगा और रेलवे ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है।

किन रूट्स पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर?

इस रद्दीकरण से मुख्य रूप से प्रभावित होंगे:

  • महाराष्ट्र की तरफ जाने वाली गाड़ियां
  • बिहार और रक्सौल की ओर बढ़ने वाली ट्रेनें
  • पश्चिम बंगाल, गुजरात और तेलंगाना को जोड़ने वाले रूट्स

छत्तीसगढ़ से लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को इस दौरान वैकल्पिक ट्रांसपोर्ट प्लान करने की जरूरत होगी।

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी – तारीख सहित पूरी लिस्ट

1 .NSCB इतवारी-टाटा एक्सप्रेस

  • 5 से 10 सितंबर
  • 19 से 21 अगस्त व 24 अगस्त से 2 सितंबर

2. 17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस

  • 26 अगस्त से 9 सितंबर
  • 29 अगस्त से 12 सितंबर

3. 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस

  • 31 अगस्त

4. 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस

  • 30 अगस्त

5. रक्सौल-चर्लापल्ली एक्सप्रेस

  • 1 और 4 सितंबर

6. नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस

  • 8 और 10 सितंबर

7. मालदाटाउन-सूरत एक्सप्रेस

  • 6 और 8 सितंबर

8. संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस

  • 6 और 8 सितंबर

फिलहाल कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं

रेलवे की ओर से अब तक किसी वैकल्पिक ट्रेनों या रूट डायवर्जन की घोषणा नहीं की गई है। जिन यात्रियों ने पहले से इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करवा लिया है, उनके लिए या तो

  • फुल रिफंड की व्यवस्था की जाएगी
  • या रेलवे द्वारा जल्द ही नई सूचना जारी की जाएगी।

यात्रियों को क्या करना चाहिए?

  1. रेलवे से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए नियमित रूप से IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप चेक करते रहें। 
  2. यदि आपकी यात्रा इन्हीं तारीखों में निर्धारित है, तो तुरंत वैकल्पिक टिकट या यात्रा योजना तैयार करें। 
  3. स्टेशनों या PRS काउंटर पर जाकर जानकारी लेना भी उपयोगी रहेगा।

सावधानी जरूरी, यात्रा से पहले जानकारी लें

छत्तीसगढ़ के माध्यम से यात्रा करने वाले हजारों यात्री इस कैंसिलेशन से प्रभावित होंगे। रेलवे का यह निर्णय यात्री सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए जरूरी है, लेकिन यात्रियों को इससे पहले से ही अलर्ट रहने की आवश्यकता है। अगर आपकी ट्रेन ऊपर दी गई लिस्ट में शामिल है, तो यात्रा से पहले जरूर कंफर्म करें।

यह भी पढ़े: बस्तर में नक्सलवाद की सांसे थमने के कगार पर, जानिए पूरी कहानी

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद