छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दौरान युवाओं ने क्यों किया न्यूड प्रोटेस्ट, VIP गाड़ियों के पीछे लगा दी दौड़

विधानसभा के चालू सत्र के दौरान युवाओं ने राजधानी में नग्न होकर प्रदर्शन किया। न्यूड प्रोटेस्ट के दौरान युवाओं ने अपने हाथों में तख्तियां भी ले रखीं थी।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 18, 2023 12:25 PM IST / Updated: Jul 18 2023, 06:11 PM IST

Chhattisgarh Youths nude protest: छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र चल रहा है। राज्य विधानसभा के चालू सत्र के दौरान युवाओं ने राजधानी में नग्न होकर प्रदर्शन किया। न्यूड प्रोटेस्ट के दौरान युवाओं ने अपने हाथों में तख्तियां भी ले रखीं थी। तख्तियों पर उन लोगों ने सरकारी नौकरियों में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मुद्दे को उठाया था। इन लोगों का कहना था कि फर्जी जाति प्रमाण पत्रों पर नौकरी करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे।

विधानसभा की ओर जाती वीवीआईपी गाड़ियों के पीछे दौड़ते हुए अपनी बात कहने की कोशिश

Latest Videos

विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। उनके शरीर पर कपड़ा का एक टुकड़ा तक नहीं था। यह लोग सड़क पर विरोध करते हुए मार्च कर रहे थे। हालांकि, मार्च के दौरान जब उनके पास से वीवीआईपी गाड़ी विधानसभा की ओर जाती दिखाई देती तो ये लोग दौड़ते हुए उसे पकड़ने और अपनी बात रखने की कोशिश करते। हालांकि, इन युवकों को देखकर कोई गाड़ी नहीं रुकी, न किसी ने रोक कर इनके प्रदर्शन की वजह पूछी। प्रदर्शनकारी युवकों का आरोप है कि राज्य में काफी संख्या में लोग फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर सरकारी नौकरी हासिल कर लिए हैं। सबूत के बावजूद न विभाग उन पर कार्रवाई करता है न ही सरकार इस ओर कोई ठोस कार्रवाई का आदेश दे रही है। बार बार विरोध प्रदर्शन के बाद भी आरोपी लोग आराम से नौकरी कर रहे हैं और विभाग चुप्पी साधे हुए है।

काफी पुराना है छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर नौकरी का मामला

छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर नौकरी करने का मामला काफी पहले से चला आ रहा है। कई बार फर्जी जाति सर्टिफिकेट पर नौकरी का मामला सुर्खियों में आने के बाद कार्रवाई भी हुई। वर्ष 2021 में एक PWD एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को नकली अनुसूचित जनजाति (ST) जाति प्रमाण पत्र से नौकरी पाने पर निलंबित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें:

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न केस में बृजभूषण शरण सिंह को राहत: 20 जुलाई तक राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी अंतरिम बेल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts