
सिविल जज वैकेंसी 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर इसकी पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के कुल 57 पदों पर भर्ती निकली है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा जारी इन भर्तियों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन कर चुका उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। इसमें यह भी शर्त है कि उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 तक 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी।
अगर आप भी छत्तीसगढ़ में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) बनना चाहते हैं तो इन पदों के लिए 24 जनवरी 2025 तक आवेदन कर दें। आपको बता दें कि फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू होगी। 27 जनवरी 2025 तक आवेदन फॉर्म में करेक्शन किया जा सकेगा। छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों को किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा, जबकि अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे।
सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू होंगे। इसी आधार पर अंतिम चयन होगा। आपको बता दें कि रिटेन इग्जाम ऑनलाइन मोड में होगी। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिनका आंसर 2 घंटे में देना होगा। यह पेपर 100 अंकों के लिए होगा. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 77840-136520 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। आपको बता दें कि वेतन के अलावा सिविल जज को आवास, वाहन समेत कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। पूरा नोटिफिकेशन यहां देखें
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।