छत्तीसगढ़ के मंत्री का महंत धीरेंद्र कृष्ण को चैलेंज, कहा- यहां नहीं हो रहा धर्मांतरण- साबित किया तो छोड़ दूंगा राजनीति

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धर्मांतरण संबंधी उनके एक बयान पर छत्तीसगढ़ के मंत्री ने खुला चैलेंज दिया है। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में धर्मांतरण के मामले कहीं नहीं बढ़े हैं।

Widush Mishra | Published : Jan 20, 2023 9:53 AM IST / Updated: Feb 14 2023, 01:19 PM IST

रायपुर(Chhattisgarh). बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धर्मांतरण संबंधी उनके एक बयान पर छत्तीसगढ़ के मंत्री ने खुला चैलेंज दिया है। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में धर्मांतरण के मामले कहीं नहीं बढ़े हैं। अगर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ऐसे मामले बढने के दावे कर रहे तो वह इसे साबित करें। अगर वह इसे साबित कर देंगे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और अगर ऐसा नहीं कर पाए तो उन्हें पंडिताई छोड़नी होगी।

गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री इस समय रायपुर में हैं। वे यहां रामकथा करने पहुंचे हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया था, कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं। उन्होंने बस्तर का जिक्र किया था और कहा था कि वहां के सनातन हिंदुओं को दूसरे धर्म में जाने देने से रोकना होगा। इसके बाद बस्तर के नेता और राज्य सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने उन्हें बस्तर चलने और इसे साबित करने कहा। लखमा ने तो यहां तक कह दिया कि बाबा को कैसे पता चला, क्या उन्हें सपना आया था।

सनातनियों में एकता नहीं- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

उधर बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है। बुधवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि धर्मांतरण रोकने के लिए जगह-जगह पर हम कथा कर रहे हैं। सॉफ्ट कॉर्नर वाले लोग, जो बहुत ही भोले-भाले लोग हैं, उन पर मिशनरी वाले लोग अटैक कर के लालच देकर धर्मांतरण करा रहे हैं। इसलिए उनके बीच जाकर कथा करने का संकल्प लिया है। साथ ही बहुत सारे लोगों की हिंदू धर्म में वापसी करवाई गई है। उन्होंने कहा ये सब प्रायोजित लोग हैं। सनातनियों की एकता नहीं होने के कारण ऐसा हो रहा है।

रायपुर में धीरेंद्र कृष्ण ने फिर किया नागपुर का जिक्र

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को रायपुर के दही हांडी मैदान में हजारों की भीड़ के साथ अपना दरबार लगाया। उन्होंने अपनी कथा की शुरुआत में फिर नागपुर के चैलेंज का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वैसे तो इन पर बात करना समय खराब करना है, लेकिन फिर भी कहता हूं कि यदि वहां से कोई आया हो तो सामने आए, ठठरी बांध देंगे। नागपुर महाराष्ट्र की कथा सात दिन की थी। वहां कुछ लोगों ने कहा कि चुनौती दी तो भाग गए, हमने उन लोगों को रायपुर की चुनौती दी, अगर कोई आया हो तो सामने आए।

23 जनवरी तक चलेगी कथा

बीते 17 जनवरी से रायपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज राम कथा करने पहुंचे हैं। ये कार्यक्रम 23 जनवरी तक शहर के गुढ़ियारी इलाके में चलेगा। इस बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप भी लग रहे हैं। इनका जवाब देने मीडिया के सामने आए, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- मैं कभी नहीं कहता कि मैं कोई संत हूं, मैं साधारण आदमी हूं।

 

Share this article
click me!