
Chhattisgarh Constable Recruitment: छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हजारों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा (PHQC25) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। यह लिखित परीक्षा 14 सितंबर 2025 (रविवार) को आयोजित होगी।
लिखित परीक्षा का आयोजन रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर के परीक्षा केंद्रों में होगा। सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।
इस भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन 4 अक्टूबर 2023 को जारी हुआ था। पहले चरण में दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मापजोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित की गई थी। अब दूसरा और अंतिम चरण लिखित परीक्षा 14 सितंबर को होगा। इसके बाद परिणाम जारी कर पूरी भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: पंजाब में तबाही के बीच पीएम मोदी का दौरा, सीएम मान ने अस्पताल से भेजा खास संदेश, कहा...
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।