स्कूल में 4 साल के मासूम को पेड़ से क्यों लटकाया गया? Video वायरल होने के बाद सामने आया सच

Published : Nov 25, 2025, 08:38 AM IST
chhattisgarh schoolboy tree punishment homework viral video

सार

Viral Video: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में 4 साल के बच्चे को होमवर्क न करने पर पेड़ से लटकाने का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा। दो टीचर्स पर कार्रवाई, शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की। पेरेंट्स और लोगों में गुस्सा, स्कूल ने गलती स्वीकार की।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुई एक ऐसी हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर पैरेंट को डरा दिया है। सोचिए, एक 4 साल का छोटा बच्चा… जो खुद ठीक से बोल भी नहीं पाता, स्कूल में खेलना-कूदना चाहिए… लेकिन उसे टीचरों ने ऐसी सज़ा दी कि जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। होमवर्क पूरा न करने पर बच्चे को कपड़े उतारकर पेड़ से लटका दिया गया। जी हां, यह कोई अफवाह नहीं… यह घटना सच में हुई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है।

क्या सिर्फ होमवर्क न करने की इतनी बड़ी सज़ा बन सकती है?

रायपुर के पास नारायणपुर गांव में स्थित हंस वाहिनी विद्या मंदिर में सोमवार की सुबह बाकी दिनों जैसी ही थी। बच्चे आए, क्लास शुरू हुई। लेकिन नर्सरी क्लास की टीचर काजल साहू को पता चला कि एक छोटे बच्चे ने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीचर गुस्से में इतनी अंधी हो गईं कि उन्होंने बच्चे को क्लास से बाहर निकाल दिया। कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने ऐसी हरकत की, जिससे पूरा गांव सदमे में आ गया। उन्होंने बच्चे की टी-शर्ट रस्सी से बांधी और स्कूल कैंपस के अंदर एक पेड़ से लटका दिया। 4 साल का बच्चा घंटों तक लटका रहा… रोता रहा… नीचे उतारने की भीख मांगता रहा… पर टीचर बेफिक्र खड़ी रहीं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा जिसने लोगों को गुस्से से भर दिया?

पास के घर की छत पर मौजूद एक युवक ने पूरा दृश्य मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में साफ दिख रहा था कि

  • बच्चा पेड़ से झूल रहा है,
  • उसके कपड़े उतारे गए हैं,
  • दो टीचर पास खड़ी हैं,
  • और बच्चा लगातार रो रहा है।

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग आग बबूला हो गए और स्कूल की लापरवाही पर सवाल खड़े होने लगे।

 

 

क्या स्कूल मैनेजमेंट इस घटना से पूरी तरह अनजान था?

जैसे ही मामला वायरल हुआ, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) डीएस लकड़ा तुरंत स्कूल पहुंचे। उन्होंने पूरी घटना की जांच की और कहा कि रिपोर्ट जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाएगी। डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (DEO) अजय मिश्रा ने भी घटना की पुष्टि की और जांच के आदेश जारी किए। स्कूल मैनेजमेंट ने पहले तो चीज़ों को छिपाने की कोशिश की, लेकिन जब मामला गर्म हुआ, तब वे गलती मानने पर मजबूर हो गए। स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन ने इसे “गंभीर चूक” बताया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

आरोपी टीचर ने मीडिया से कहा कि “हां, गलती हो गई… जानबूझकर नहीं किया।” लेकिन यह बयान लोगों के गुस्से को शांत नहीं कर पाया।

क्या बच्चे को गंभीर नुकसान हुआ? क्या परिवार संतुष्ट है?

बच्चा फिलहाल सुरक्षित है और उसे कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ, पर मानसिक डर और सदमा बेहद गहरा है। बच्चे के पिता संतोष कुमार साहू ने टीचरों और स्कूल पर गंभीर आरोप लगाए और FIR तथा कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सरकार और प्रशासन ने जांच के आदेश तो दे दिए हैं, लेकिन लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि कोई शिक्षक दोबारा ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली