छत्तीसगढ़ के पानी में जहर! रिपोर्ट ने उड़ाई होश, बूंद-बूंद को तरस जाएंगे लोग

Published : Oct 22, 2024, 04:28 PM ISTUpdated : Oct 23, 2024, 12:36 AM IST
Hope to get uranium in Sonbhadra's gold mine

सार

छत्तीसगढ़ के छह जिलों में पीने के पानी में खतरनाक स्तर का यूरेनियम पाया गया है, जो WHO के मानक से कई गुना ज़्यादा है। इससे लाखों लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

High level Uranium in Drinking water: छत्तीसगढ़ में कई लाख लोगों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है। राज्य के कम से कम छह जिलों में पीने के पानी में खतरनाक हाईलेवल यूरेनियम मिला है। ड्रिंकिंग वॉटर में 15 माइक्रोग्राम प्रति लीटर यूरेनियम से अधिक लेवल होना स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है। हालांकि, राज्य में डब्ल्यूएचओ के लेवल से चार गुना यह है।

  • पीने के पानी में डब्ल्यूएचओ के अनुसार, अगर यूरेनियम 15 माइक्रोग्राम प्रति लीटर है तो यह अधिक खतरनाक नहीं है और पीने योग्य है। सरकार ने भी 30 माइक्रोग्राम तक की सीमा तय कर रखी है।
  • 2017 में WHO ने सुझाव दिया था कि पीने के पानी में यूरेनियम 15 माइक्रोग्राम प्रति लीटर से अधिक नहीं होना चाहिए। जून में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के एक अध्ययन ने सुझाव दिया कि 60 माइक्रोग्राम प्रति लीटर भी सुरक्षित है
  • अगर तय लेवल से पानी में यूरेनियम अधिक पाया जाता है तो वह पीने योग्य नहीं है। अधिक यूरेनियम अगर पानी में पाया जाता है तो कैंसर और फेफड़ों की बीमारियां होती हैं। स्किन और गुर्दे की बीमारी का भी खतरा रहता है।
  • छत्तीसगढ़ के दुर्ग, राजनांदगांव, कांकेर, बेमेतरा, बालोद और कवर्धा से पीने के पानी के टेस्ट रिपोर्ट में यूरेनियम का स्तर 100 माइक्रोग्राम प्रति लीटर से अधिक पाया गया है।
  • बालोद के एक गांव से लिए गए एक नमूने में 130 माइक्रोग्राम प्रति लीटर और कांकेर से लिए गए एक अन्य नमूने में 106 माइक्रोग्राम प्रति लीटर यूरेनियम पाया गया। छह जिलों में एवरेज यूरेनियम का लेवल 86 से 105 माइक्रोग्राम प्रति लीटर पाया गया।
  • इस रिपोर्ट के आने के बाद गांव में पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। गांव के मुखिया दानेश्वर सिन्हा ने बताया कि गांव में पानी का कोई दूसरा स्रोत नहीं है। हमको टेस्ट के बारे में बताया गया है। गांव में एक दूसरा बोर खोला गया है लेकिन पता नहीं है कि वह भी वैसा ही है या सही है।
  • देवतराई के रेड फ्लैग के बाद सभी छह जिलों से नमूने दुर्ग में भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को भेजे गए। यहां की टेस्ट रिपोर्ट में रीडिंग 86 से 105 माइक्रोग्राम यूरेनियम प्रति लीटर के बीच आया है। बीआईटी के वैज्ञानिकों ने छह जिलों में से प्रत्येक में छह वर्ग किलोमीटर की सीमा से सैंपल्स लिए हैं।

यह भी पढ़ें:

ब्रिक्स समिट: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच होगी अलग से वार्ता

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस