क्या मानवीय भूल ने ली 11 ज़िंदगियां? छत्तीसगढ़ ट्रेन हादसे की जांच में चौंकाने वाले सुराग

Published : Nov 05, 2025, 08:42 AM IST
chhattisgarh train accident bilaspur malgadi collision many dead

सार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 11 यात्रियों की मौत और 20 घायल हुए। सिग्नल फेल या मानवीय गलती की जांच जारी है। NDRF और रेलवे की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं, हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। मंगलवार की सुबह बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन पर लाल खदान इलाके के पास एक कोरबा पैसेंजर ट्रेन और खड़ी मालगाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन का आगे का इंजन और कोच पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। इस रेल हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया, और मौके पर NDRF की टीम, स्थानीय प्रशासन और मेडिकल स्टाफ ने मोर्चा संभाल लिया।

हादसा कैसे हुआ? क्या सिग्नल फेल हुआ था या मानवीय गलती?

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। कुछ सूत्रों का कहना है कि सिग्नल फेल होने की वजह से यह दुर्घटना हुई, जबकि अन्य रिपोर्टों में मानवीय गलती को जिम्मेदार बताया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि सच्चाई बहुत जल्द सामने आ जाएगी।

 

टक्कर के बाद मचा हाहाकार-यात्रियों ने बताया कैसे क्या हुआ?

हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ ही सेकंड में तेज आवाज के साथ ट्रेन के कोच हवा में उछल गए। लोग चीख-पुकार मचाने लगे और कोच के अंदर अफरातफरी फैल गई। बचाव टीमों को मलबा काटकर यात्रियों को बाहर निकालना पड़ा। कई लोगों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। एक यात्री ने बताया, “हम समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ। अचानक झटका लगा और पूरा डिब्बा डगमगा गया। उसके बाद चारों ओर धुआं और चीखें थीं।”

राहत-बचाव में जुटी NDRF और रेलवे टीमें

  • हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और NDRF की टीमों ने राहत कार्य शुरू कर दिया।
  • मेडिकल टीमों ने मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया, क्योंकि मलबे में फंसे कई लोगों को तुरंत बाहर निकालना संभव नहीं था।
  • एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीमें ट्रैक पर ही पहुंच गईं और गंभीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज ट्रेन के अंदर ही किया गया।

 

 

रेल ट्रैफिक ठप, कई ट्रेनें रद्द या डायवर्ट

टक्कर के कारण ऊपर की बिजली की तारें और सिग्नलिंग सिस्टम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे पूरे रूट पर रेल यातायात बाधित हो गया है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट कर दिया गया है। रेलवे की तकनीकी टीमें रातभर ट्रैक और तारों की मरम्मत में लगी हैं।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

रेलवे ने परिजनों से संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-

  • चंपा जंक्शन: 808595652
  • रायगढ़: 975248560
  • पंडरा रोड: 8294730162
  • हादसे स्थल पर उपलब्ध नंबर: 9752485499, 8602007202

हादसे के बाद बड़ा सवाल-क्या देश के रेल सुरक्षा सिस्टम में खामी है?

  • यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि रेलवे सुरक्षा को लेकर क्या हमारी तैयारी पर्याप्त है?
  • सिग्नलिंग सिस्टम के बार-बार फेल होने और ट्रेनों के बीच कम्युनिकेशन में खामियां अब चिंता का विषय बन चुकी हैं।
  • रेलवे ने दावा किया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली