
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए 40 करोड़ 89 लाख 26 हजार रुपए की लागत से बनने वाले 13 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें 4 करोड़ 16 लाख 41 हजार रुपए के 4 कार्यों का लोकार्पण और 36 करोड़ 72 लाख 85 हजार रुपए की लागत से 9 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने जिन 4 विकास कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें शामिल हैं-
इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में सड़क संपर्क और आवागमन की सुविधा में बड़ा सुधार होगा।
मुख्यमंत्री ने 36 करोड़ 72 लाख 85 हजार रुपए की लागत से 9 प्रमुख कार्यों का भूमिपूजन किया, जिनमें शामिल हैं –
इन कार्यों से क्षेत्र में शिक्षा, बुनियादी ढांचे और स्वच्छता सुविधाओं को नई दिशा मिलेगी।
इस अवसर पर सांसद श्री राधेश्याम राठिया, विधायक श्रीमती गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका जशपुर के उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व संसदीय सचिव श्री भरत साय, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, श्री विजय आदित्य सिंह जूदेव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।