
रायगढ़। CM विष्णु देव साय ने रायगढ़ के ग्राम बायंग (कछार) में मांड नदी बायंग एनीकट कम काजवे निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया, जिसकी लागत 38 करोड़ रुपये है। इससे होने वाले प्रमुख लाभ:
इस मौके पर डिप्टी CM अरुण साव, फाइनेंस मिनिस्टर ओ.पी. चौधरी और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा: रायगढ़ में आकर मुझे हमेशा अपने परिवार जैसा स्नेह मिलता है। आपने 20 वर्षों तक मुझे सांसद बनाकर दिल्ली भेजा और अब मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं अपने परिवार से मिलने आया हूं। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि 20 महीनों में मोदी की गारंटी के तहत कई जनकल्याणकारी योजनाएँ लागू की गई हैं:
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना सरकार की प्राथमिकता है। PSC घोटाले करने वाले जेल में हैं और कुछ जाने की तैयारी में हैं। साथ ही, रामलला दर्शन योजना और बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा योजना भी प्रारंभ की गई है।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने एनीकट भूमिपूजन को गांव के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया। उन्होंने कहा: हमने जो वादा किया था, वह पूरा किया, हर गांव में प्रधानमंत्री आवास बन रहे हैं। महतारी वंदन योजना का पैसा समय पर मिल रहा है। डबल इंजन सरकार में विकास तेजी से हो रहा है।
वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि रायगढ़ क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री श्री साय परिवार के सदस्य की तरह हैं। उन्होंने कहा: रायगढ़ के शायद ही कोई गांव ऐसा हो जहां मुख्यमंत्री न पहुंचे हों। मात्र 20 महीनों में सरकार ने किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसले किए। धान खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल, दो साल का बकाया बोनस, भूमिहीन मजदूरों को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये सीधे खातों में पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से हर गांव में घर बन रहे हैं। अकेले कछार गांव में ही 180 से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास को मंजूरी दी गयी है।
श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की नई गाथा लिख रहा है। महिलाएँ और माताएँ-बहनें हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। एनीकट निर्माण से किसानों को सिंचाई सुविधा और बेहतर अवसर मिलेंगे। विष्णु देव साय के सुशासन में घोषणाएँ पूरी हो रही हैं और योजनाओं के परिणाम स्पष्ट दिख रहे हैं।
समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। इनमें प्रमुख थे: जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुजाता सुखलाल चौहान, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती गंगाबाई पटेल, ग्राम बायंग के सरपंच श्री गौरीशंकर सिदार।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।