Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पूरे मंत्रिमण्डल के साथ भांचा राम के दर्शन के लिए अयोध्या धाम हुए रवाना

छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय और उनके कैबिनेट के सहयोगी राम काज और राम भक्ति की गहरी भावना के साथ राम दर्शन के लिए अयोध्या धाम रवाना हुए। मुख्यमंत्री अपने साथ उपहार स्वरूप माता शबरी के पवित्र धाम शिवरीनारायण के मीठे बेर और पानी ले गए।

rohan salodkar | Published : Jul 13, 2024 10:03 AM IST

रायपुर, 13 जुलाई 2024। 'राम काज कीन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम'। राम काज और राम भक्ति की इसी गहरी भावना के साथ ननिहाल का स्नेह और भक्ति लेकर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उनके कैबिनेट के सहयोगी भांचा राम के दर्शन के लिए आज अयोध्या धाम रवाना हुए। मुख्यमंत्री श्री साय अपने साथ प्रभु श्री राम के लिए उपहार स्वरूप छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण स्थित माता शबरी के पवित्र धाम के मीठे बेर और पानी साथ लेकर गए। जय श्री राम की जयकारे के साथ मंत्रिमण्डल के सभी सदस्य अपने ईष्ट प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या के लिए विशेष विमान से रवाना हुए।

Latest Videos

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि पूरा मंत्रिमण्डल अपने आराध्य प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहा है। हम सभी प्रभु से देश और प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय प्रभु श्री राम को छत्तीसगढ़ के विष्णु भोग चावल, सीताफल, विशेष रूप से तैयार करवाई गई मिठाईयां, अईरसा और करी लड्डू का भोग चढ़ाएंगे। साथ ही प्रभु की वस्त्र सज्जा के लिए स्थानीय कोसे से बने वस्त्र भी अर्पित करेंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने जो उपहार की थाली तैयार की है, उस पर गौर करें तो पाएंगे कि इसके सभी पदार्थ राम कथा से संबंधित ही हैं। चाहे शबरी के बेर हो, विष्णु भोग चावल या फिर सीताफल, इन सबसे प्रभु के छत्तीसगढ़ प्रवास का दिव्य स्मरण होता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या IND-PAK बीच फिर खेले जाएंगे क्रिकेट मैच? पाकिस्तान में जयशंकर से क्या हुई बात? । SCO Summit
6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts
करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त