
रायपुर. छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा- मरवाही से एक अजग-गजब मामला सामने आया है। जहां कांग्रेस के एक नेता की कार के बोनट पर कोबरा सांप ने बैठकर सफर तय किया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब कार में बैठे लोगों की नजर सांप पर पड़ी तो उसे देखकर उनके होश उड़ गए।
कार की स्पीड तेज होती तो सांप फैन मारने लगता
दरअसल, यह मामला सोमवार देर रात का बताया जा रहा है। जहां पेंद्रो मरवाही से कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य शुभम अपनी कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सांप आ गया और गाड़ी के बोनट पर फन फैलाकर बैठ गया। कांग्रेस नेता ने सांप को हटाने की खूब कोशिश की, लेकिन वह हिला तक नहीं। कार की स्पीड जैसे ही तेज होती तो वह कांच के पास चिपक कर बैठ जाता।
जानिए कहां से आया सांप और कहां गया...
बता दें कि जब सांप कार से नीचे नहीं उतरा तो शुभम अपने साथियों के साथ कार को घने जंगल की तरफ दौड़ाकर ले गए। फिर बीच जंगल में ले जाकर कार को एक साइड खड़ा कर दिया। इसके कुछ देर बाद सांप बोनट से नीचे उतरा और जंगल की तरफ भाग गया। बताया जा रहा है कि शुभम पेंद्रो को खबर मिली थी कि गांव में किसी के घर सांप निकला है, तो उन्होंने सर्पमित्र को बुलाकर सांप को रेस्क्यू करने की कोशिश की, लेकिन सर्पमित्र उसे पकड़ नहीं सके। इसके कुछ देर बाद वही सांप शुभम की कार के बोनट पर आकर बैठ गया।
मामी का अस्थि विसर्जन करने गया था भांजा, पांव फिसलने से गहरे पानी में समाया, 2 घंटे बाद मिला शव
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।