शॉकिंग: कांग्रेस नेता की कार के बोनट पर बैठ गया कोबरा सांप, कई किमी तक किया सफर

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा- मरवाही एक जहरीला कोबरा सांप अचानक से एक कांग्रेस नेता की कार के बोनट पर बैठ गया। इस दौरान सांप ने कई किलोमीटर तक बोनट पर ही सफर तय किया।

रायपुर. छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा- मरवाही से एक अजग-गजब मामला सामने आया है। जहां कांग्रेस के एक नेता की कार के बोनट पर कोबरा सांप ने बैठकर सफर तय किया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब कार में बैठे लोगों की नजर सांप पर पड़ी तो उसे देखकर उनके होश उड़ गए।

कार की स्पीड तेज होती तो सांप फैन मारने लगता

Latest Videos

दरअसल, यह मामला सोमवार देर रात का बताया जा रहा है। जहां पेंद्रो मरवाही से कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य शुभम अपनी कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सांप आ गया और गाड़ी के बोनट पर फन फैलाकर बैठ गया। कांग्रेस नेता ने सांप को हटाने की खूब कोशिश की, लेकिन वह हिला तक नहीं। कार की स्पीड जैसे ही तेज होती तो वह कांच के पास चिपक कर बैठ जाता।

जानिए कहां से आया सांप और कहां गया...

बता दें कि जब सांप कार से नीचे नहीं उतरा तो शुभम अपने साथियों के साथ कार को घने जंगल की तरफ दौड़ाकर ले गए। फिर बीच जंगल में ले जाकर कार को एक साइड खड़ा कर दिया। इसके कुछ देर बाद सांप बोनट से नीचे उतरा और जंगल की तरफ भाग गया। बताया जा रहा है कि शुभम पेंद्रो को खबर मिली थी कि गांव में किसी के घर सांप निकला है, तो उन्होंने सर्पमित्र को बुलाकर सांप को रेस्क्यू करने की कोशिश की, लेकिन सर्पमित्र उसे पकड़ नहीं सके। इसके कुछ देर बाद वही सांप शुभम की कार के बोनट पर आकर बैठ गया।

मामी का अस्थि विसर्जन करने गया था भांजा, पांव फिसलने से गहरे पानी में समाया, 2 घंटे बाद मिला शव

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh