कांग्रेस नेता, पत्नी-2 बेटों की मौत, छत्तीसगढ़ में हुआ दिल दहला देने वाला मामला

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले में कांग्रेस नेता पंचराम यादव, उनकी पत्नी और उनके दो बेटों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार के सभी सदस्य घर में मृत पाए गए, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 1, 2024 3:44 PM IST

चंपा. एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिला सदस्य के रूप में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले और कांग्रेस नेता के रूप में उभरे पंचराम यादव और उनके परिवार की दर्दनाक मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने घर में खुद को बंद करके जहर खा लिया होगा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले की है। घर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए स्थानीय लोगों ने बीमार नेता और उनके परिवार को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

66 वर्षीय कांग्रेस नेता पंचराम यादव, उनकी पत्नी 55 वर्षीय दिनेश नंदिनी, बेटे 27 वर्षीय सूरज और 32 वर्षीय नीरज की मौत हो गई है।  30 अगस्त को बोध तालाब इलाके में स्थित घर के बाहर से ताला लगा हुआ था और आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने जहर खा लिया होगा। सुबह से ही गेट और दरवाजे बंद होने पर पड़ोसियों को शक हुआ।

Latest Videos

 

इसलिए उन्होंने पुलिस को सूचना दी और ताला तोड़कर अंदर दाखिल होने पर पूरा परिवार बीमार हालत में पड़ा मिला। आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान पूरे परिवार की मौत हो गई। घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन कर्ज में डूबे होने के कारण परिवार ने आत्महत्या कर ली होगी, ऐसी चर्चा है।

पंचराम यादव कॉन्ट्रैक्टर का काम करते थे। सरकारी कामों का ठेका लेने वाले पंचराम यादव पर भारी कर्ज था। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई महीनों से कर्ज चुकाने के लिए जूझ रहे थे। उधर, पंचराम के बेटों ने फेब्रिकेशन का काम शुरू किया था। लेकिन उसमें भी उन्हें भारी नुकसान हुआ था। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार कर्ज के जाल में फंस गया था।

कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने अपने गहने तक बेच दिए थे। लेकिन साहूकारों के उत्पीड़न और बैंक के फोन कॉल्स ने उन्हें गहरे संकट में डाल दिया था। घटना की जांच कर रही पुलिस ने कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। परिवार के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर रही है और उनके व्यवसाय के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
देश के 28 मुख्यमंत्रियों की सैलरीः दिल्ली की CM आतिशी को मिलेगी तगड़ी तनख्वाह
जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए PM Modi, बताया- आदिवासी मां ऐसे पूरी की कमी
न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News