छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा कभी नक्सली गतिविधियों के लिये जाना जाता था लेकिन अब हालात बिल्कुल जुदा हो चुके हैं। नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र के युवा हर फील्ड में अपनी पहचान बना रहे हैं। यहां के युवाओं ने थाई किक बॉक्सिंग में अपनी मेहनत और लगन से कई कीर्तिमान बनाये हैं।। छत्तीसगढ़ सरकार और प्रशासन के सहयोग से बच्चों ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है।