दादी की दी बलि, खून शिवलिंग पर चढ़ाया, फिर...पढ़ें एक पोते का खौफनाक कृत्य

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अंधविश्वास से जुड़ी घटना में एक व्यक्ति ने अपनी दादी की हत्या कर शिवलिंग पर खून चढ़ाया। आरोपी ने बाद में खुद को भी घायल कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 20, 2024 9:37 AM IST

दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले में 'मानव बलि' के एक संदिग्ध मामले ने अंधविश्वास की भयावहता को उजागर किया है। यहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी 70 वर्षीय दादी की त्रिशूल से हत्या कर दी और उनका खून शिवलिंग पर चढ़ा दिया। इस घटना के बाद उसने सुसाइड की नियति से खुद को भी गंभीर रूप से घायल कर लिया। पुलिस के अनुसार यह घटना शनिवार शाम को नानकाट्टी गांव में घटित हुई।

कहां का है ये मामला?

Latest Videos

दुर्ग जनपद के धमधा क्षेत्र के उपमंडल पुलिस अधिकारी संजय पुंधीर ने बताया कि यह मामला अंधविश्वास का प्रतीत होता है। पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर रुक्मणी गोस्वामी नामक महिला का शव मिला। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दादी की हत्या कर उनका खून शिवलिंग पर चढ़ाया

मृतका का हत्यारोपी बेटा गुलशन गोस्वामी (30) गंभीर हालत में मिला, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि गुलशन अपनी दादी के साथ एक मंदिर के पास रहता था और नियमित रूप से पूजा करता था। अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को उसने अपने घर में अपनी दादी की त्रिशूल घोंपकर हत्या कर दी और मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर उसका खून चढ़ा दिया।

घर लौटकर त्रिशूल से खुद को भी कर लिया घायल, हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि इसके बाद वह व्यक्ति घर लौटा और उसी त्रिशूल से अपनी गर्दन पर हमला कर लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लहुलूहान मिले गुलशन गोस्वामी को पुलिस तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस ने उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना अंधविश्वास का मामला प्रतीत हो रहा है। अभी जांच की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ की राधा: गरीबी से सफलता की कहानी, जानिए कैसे बदली किस्मत?

राज्य योजनाओं के प्रचार में जनसंपर्क अधिकारियों की अहम भूमिका: सचिव पी.

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बिश्नोई समाज में अंतिम संस्कार का हैरान कर देने वाला अजीब नियम
Wayanad by elections : Priyanka Gandhi के सामने चुनाव लड़ने वाली Navya Haridas कौन?
पीएम मोदी ने बताए आरोग्य से जुड़ी भारत की रणनीति के 5 स्तंभ । PM Modi Varanasi Visit
लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी क्यों नहीं मांगेंगे सलमान, पिता ने बताई वो वजह
क्यों हमास चीफ सिनवार की उंगली काट ले गया इजरायल?