ASI ने वर्दी का रौब दिखाकर ली रिश्वत...फिर पैरों पर गिरकर मांगने लगा माफी: ऑनलाइन लिए थे घूंस के पैसे

Published : Mar 25, 2023, 06:33 PM ISTUpdated : Mar 25, 2023, 07:14 PM IST
durg news asi fell at feet of truck owner and apologized after suspension in bribe case

सार

भिलाई पुलिस ने मार्च के पहले हफ्ते में ड्राइविंग में लापरवाही के आरोप में एक ट्रक पकड़ा। गाड़ी छोड़ने के एवज में एएसआई एनएल टांडेकर ने 15 हजार रुपये घूंस की डिमांड की। घूंस देने से इंकार पर एएसआई ने ट्रक छोड़ने से इंकार कर दिया।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक ASI ने ट्रक छोड़ने के एवज में वर्दी का रौब दिखाकर 15 हजार रुपये रिश्वत मांगे। घूंस के पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। मजे की बात यह है कि घूंस लेते वक्त उसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया। जानकारी मिलने पर एसपी ने आरोपी ASI को सस्पेंड कर​ दिया। फिर खुद को कानूनी शिकंजे में फंसने से बचाने के लिए ASI ट्रक मालिक के घर पहुंचा और उनके पैरों पर गिरकर माफी मांगने लगा। उसका माफी मांगने का वाकया भी सीसीटीवी में कैद हो गया। 

ट्रक छोड़ने के एवज में मांग रहा था 15 हजार रुपये

ट्रक मालिक सुखवंत सिंह का कहना है कि उनकी गाड़ी को भिलाई पुलिस ने मार्च के पहले हफ्ते में ड्राइविंग में लापरवाही के आरोप में पकड़ा था। कोर्ट में चालान वगैरह जमा करने की बात हुई थी। गाड़ी छोड़ने के एवज में डयूटी पर तैनात एएसआई एनएल टांडेकर ने उनसे 15 हजार रुपये घूंस के रूप में मांगे। उन्होंने घूंस देने से इंकार किया तो एएसआई ने ट्रक छोड़ने से इंकार कर दिया। फिर, ट्रक मालिक ने एएसआई को 3200 रुपये ऑनलाइन और क्यूआर कोड के जरिए दो हजार रुपये दिए थे। इस पूरे वाकये को उन्होंने कैमरे में कैद भी कर लिया था।

एसपी से शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

​उन्होंने वीडियो के साथ पहले एसीबी से शिकायत की, पर उस पर कोई एक्शन नहीं हुआ तो उन्होंने एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव से अपनी शिकायत दर्ज कराई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई के लिए कहा। मामले में आरोपी दारोगा ओर सहायक सब इंस्पेक्टर दोनों को निलम्बित कर दिया गया था। यह जानकारी जब सहायक सब इंस्पेक्टर टांडेकर को हुई तो उसके होश उड़ गए। वह ट्रक मालिक सुखवंत सिंह के घर पहुंचा और उनके पैरों पर गिरकर माफी मांगने लगा। संयोग यह था कि वह घर के पोर्च में ही ट्रक मालिक से माफी मांग रहा था। वहां सीसीटीवी कैमरा लगा था। उसमें यह पूरा वाकया कैद हो गया।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़