छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले से जुडे मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। इस बीच उनके बेटे चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व सीएम ने कहा कि वह न झुकेंगे न टूटेंगे। उन्होंने बताया कि बेटे के जन्मदिन के मौके पर ईडी उनके घर आई है। इससे पहले उनके बर्थडे के दिन छापा पड़ा था। उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा।