रायपुर में बस स्टैंड पर युवती और महिलाओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अकेले होने के बावजूद युवती महिलाओं से हार मानने को तैयार नहीं है।
रायपुर: भाटागांव बस स्टैंड पर तीन महिलाओं और एक युवती के बीच मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से युवती और महिलाओं के बीच जमकर हाथापाई हो रही है। मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद हैं लेकिन कोई भी उन्हें रोकने की जहमत उठाता दिखाई नहीं दे रहा है।
बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो टिकरापारा थाना इलाके का है। महिलाओं और युवती के बीच मारपीट किस कारण से हुई इस बारे में फिलहाल जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। हालांकि लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो में युवती बाल नोंचकर महिला को मारने का प्रयास करती है और इसी बीच वहां मौजूद अन्य महिलाओं के द्वारा भी उसकी पिटाई की जाती है। मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी के द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास भी किया जाता है लेकिन महिला और युवती नहीं मानती है।