
Chhattisgarh News :छत्तीसगढ़ में एक हाई प्रोफाइल ड्रग तस्करी केस का खुलासा हुआ है। रायपुर पुलिस ने एक ऐसी लड़की को गिरफ्तार किया है, जो कहने को तो एक इंटीरियर डिजाइनर है, लेकिन असल में वह युवाओं की लाइफ बर्बाद करने के लिए उन्हें ड्रग्स, हिरोइन सप्लाई करती है। वह नाइट पार्टियों में जाकर यूथ को टारगेट कर उनसे डील करती थी।
दरअसल, इस खूबसूरत गर्ल को रायपुर पुलिस ने हाल ही में मुबई से गिरफ्तार किया है। शुरूआती तौर पर इस लड़की का नाम नव्या मलिक बताया गया है। उसके पास से नशीली टैबलेट, ड्रग्स सप्लाय का रैपर और 2 मोबाइल जब्त मिले हैं। पुलिस ने युवती के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि युवती उस गिरोह का हिस्सा है जो क्लब, पब, फार्महाउस पर होने वाली नाइट पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करता था। बताया जाता है कि नव्या का टारगेट बड़ी शहरों में आयोजित होने वाली पार्टीज होती थीं। इतना ही नहीं वह सोशल मीडिया के माध्यम से भी युवाओं तक पहुंची और उन्हें नशा सप्लाई करती थी। जांच में पता चला है कि नव्या के संपर्क में कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी थे। उसकी चैटिंग से यह खुलासा हुआ है।
रायपुर पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि नव्या मलिक (30) शुरूआत में इंटीरियर डिजाइनर का काम करती थी, इसके साथ वो फैशन डिजाइनिंग भी करने लगी। इसी के चलते वह फैशन शो और नाइट पार्टियों में जाती थी, इसी दौरान उसे ड्रग्स की लत लग गई। बताया जाता है कि यहीं से नव्या बड़े पैडलर्स के संपर्क में आ गई, पैडलर्स ने उसे कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया जिसे उसने स्वीकार कर लिया। बताया जाता है कि उसे रायपुर की पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने का जिम्मा दिया गया। इसके लिए वो दिल्ली, मुंबई और पंजाब से से ड्रग्स हीरोइन मंगाती थी।
बता दें कि रायपुर पुलिस ने एक कार में सवार 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की तलाशी लेने पर ड्रग्स (MDMA) मिला था। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनोरिया बताया था। तीनों ने पुलिस को नव्या मलिक का नाम लिया था, जिनसे वह ड्रग्स लेते थे। इसके बाद पुलिस ने नव्या को गिरफ्तार करने की योजना बनाई।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।