पति पत्नी ने साथ में पी थी शराब, फिर पत्नी ने टांगी से काट कर उतारा मौते के घाट

Published : Dec 28, 2024, 11:22 AM IST
Murder

सार

मैनपाट में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध संबंधों के शक और बच्चे न होने की वजह से अक्सर दोनों में झगड़ा होता था।

सरगुजा न्यूज: सरगुजा के मैनपाट में पति की कुल्हाड़ी से हत्या के मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। आरोपी पत्नी ने बताया कि पति उस पर अवैध संबंध को लेकर हमेशा शक करता था और उसके साथ मारपीट भी करता था। दोनों ने साथ में शराब पी और विवाद होने पर पत्नी ने कुल्हाड़ी से कई वार कर पति को मौत के घाट उतार दी।

कनपटी पर टांगी से हमला

जानकारी के अनुसार कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नर्मदापुर में नैहारो मांझी (22) ने 24 दिसंबर की रात 11 बजे अपने पति बली राम मांझी (26) के गर्दन और कनपटी पर टांगी से हमला कर दिया। पति के बेहोश होने पर नैहारो मांझी भाग गई। अधिक रक्तस्राव होने से बली राम मांझी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर 25 दिसंबर को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

शादी के तीन साल बाद भी नहीं हुआ था बच्चा

बली राम मांझी और उसकी पत्नी नैहारो दोनों अलग-अलग रहते थे। नैहारो के फरार होने के बाद पुलिस उसे प्रथम दृष्टया हत्या में संदिग्ध मानकर उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने मैनपाट क्षेत्र के ग्राम कंडराजा से नैहारो मांझी को गिरफ्तार किया है। वह एक कोरवा ग्रामीण के घर में छिपी हुई थी। पुलिस पूछताछ में नैहारो मांझी ने पुलिस को बताया कि उसका पति बली राम उस पर अवैध संबंध होने का शक करता था। शादी के तीन साल बाद भी उन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ। इसके चलते वह हमेशा धमकी देता था कि वह दूसरी शादी कर लेगा।

घटना के बाद से फरार थी महिला

24 दिसंबर की रात इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ तो उसने टांगी से बली राम मांझी पर कई बार हमला कर दिया। घटना के बाद वह फरार हो गई और छिपकर रह रही थी। सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि कमलेश्वरपुर पुलिस ने आरोपी नैहारो मांझी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़