पति पत्नी ने साथ में पी थी शराब, फिर पत्नी ने टांगी से काट कर उतारा मौते के घाट

मैनपाट में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध संबंधों के शक और बच्चे न होने की वजह से अक्सर दोनों में झगड़ा होता था।

सरगुजा न्यूज: सरगुजा के मैनपाट में पति की कुल्हाड़ी से हत्या के मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। आरोपी पत्नी ने बताया कि पति उस पर अवैध संबंध को लेकर हमेशा शक करता था और उसके साथ मारपीट भी करता था। दोनों ने साथ में शराब पी और विवाद होने पर पत्नी ने कुल्हाड़ी से कई वार कर पति को मौत के घाट उतार दी।

कनपटी पर टांगी से हमला

जानकारी के अनुसार कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नर्मदापुर में नैहारो मांझी (22) ने 24 दिसंबर की रात 11 बजे अपने पति बली राम मांझी (26) के गर्दन और कनपटी पर टांगी से हमला कर दिया। पति के बेहोश होने पर नैहारो मांझी भाग गई। अधिक रक्तस्राव होने से बली राम मांझी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर 25 दिसंबर को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Latest Videos

शादी के तीन साल बाद भी नहीं हुआ था बच्चा

बली राम मांझी और उसकी पत्नी नैहारो दोनों अलग-अलग रहते थे। नैहारो के फरार होने के बाद पुलिस उसे प्रथम दृष्टया हत्या में संदिग्ध मानकर उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने मैनपाट क्षेत्र के ग्राम कंडराजा से नैहारो मांझी को गिरफ्तार किया है। वह एक कोरवा ग्रामीण के घर में छिपी हुई थी। पुलिस पूछताछ में नैहारो मांझी ने पुलिस को बताया कि उसका पति बली राम उस पर अवैध संबंध होने का शक करता था। शादी के तीन साल बाद भी उन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ। इसके चलते वह हमेशा धमकी देता था कि वह दूसरी शादी कर लेगा।

घटना के बाद से फरार थी महिला

24 दिसंबर की रात इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ तो उसने टांगी से बली राम मांझी पर कई बार हमला कर दिया। घटना के बाद वह फरार हो गई और छिपकर रह रही थी। सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि कमलेश्वरपुर पुलिस ने आरोपी नैहारो मांझी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में एंट्री के लिए बन रहे 10 विशेष द्वार, हर जगह दिखेगी सनातन संस्कृति की झलक
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : नए यमुना पुल से कुंभ मेले का नजारा
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर