CCTV बंद करके मानसिक विक्षिप्त को रात में मंदिर में ले गया पुजारी, सामने आया ऐसा कांड सुबह मुंह काला हो गया

Published : Apr 08, 2023, 08:05 AM ISTUpdated : Apr 08, 2023, 10:45 AM IST
Idols vandalized in temple in Chhattisgarh Bemetara

सार

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में माता की मूर्ति खंडित होने और गर्भ गृह में गंदगी फैलने की घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा पुजारी के मुंह पर कालिख पोतकर उसका जुलूस निकालने का चौंकाने वाला मामला वायरल हुआ है।

बेतेमरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में माता की मूर्ति खंडित होने और गर्भ गृह में गंदगी फैलने की घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा पुजारी के मुंह पर कालिख पोतकर उसका जुलूस निकालने का चौंकाने वाला मामला वायरल हुआ है। हैरानी की बात यह है भड़की पब्लिक ने पुलिस की मौजूदगी में पुजारी का जुलूस निकाला। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुजारी तंत्र मंत्र भी करता है। लोगों का मानना है कि इसी वजह से मूर्ति खंडित की गई।

यह मामला साजा थाना क्षेत्र का है। यहां के महामाया मंदिर में पंडित धर्मेंद्र पांडेय लंबे समय से पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुजारी कहता था कि वो कुछ बड़ा करने जा रहा है। आरोप है कि 6 अप्रैल की रात को धर्मेंद्र किसी मानसिक रूप से कमजोर युवक को लेकर मंदिर आया था। इसके बाद उसने युवक को गर्भ गृह में बंद कर दिया था।

लोगों का कहना है कि उसी मानसिक विक्षिप्त युवक ने मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की। युवक ने माता की मूर्ति को खंडित कर दिया। यही नहीं, उसने गर्भ गृह में गंदगी भी फैलाई। लोगों का गुस्सा इस बात से है कि अगर पुजारी उस युवक को गर्भ गृह में बंद नहीं करता, तो यह घटना नहीं होती।

आरोप है कि जिस समय पुजारी उस युवक को मंदिर में लेकर गया था, तब मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के बंद कर दिए गए थे। हालांकि दूसरी साइड लगे सीसीटीवी कैमरे में पुजारी युवक को मंदिर ले जाते हुए कैप्चर हो गया।

अगले दिन यानी 7 अप्रैल की सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे, तब घटना का पता चला। उस समय पुजारी और युवक मंदिर के अंदर ही थे। लोगों ने देखा कि माता जी की मूर्ति टूटी पड़ी थी। गर्भ गृह में गंदगी थी। पूजा-पाठ का सामान भी बिखरा हुआ था। यह देखकर लोग भड़क उठे। देखते ही देखते मंदिर में भारी भीड़ जमा हो गई और पुजारी को पीटने लगी।

मंदिर में हंगामे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से छुड़ाकर पुजारी को थाने लेकर आई। हालांकि पुलिस पुजारी को पैदल ही थाने तक परेड कराते हुए लाई। इस दौरान आक्रोशित लोग पीछे-पीछे आ रहे थे। मानसिक विक्षिप्त युवक को पुलिस ने छोड़ दिया। एडिशनल एसपी पंकज पटेल के अनुसार, हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुजारी को थाने लेकर आई। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है। पुजारी से पूछताछ हो रही है।

यह भी पढ़ें

जयपुर में उर्वशी रौतेला के ईवेंट में शॉकिंग एक्सीडेंट, केक काटते समय समीप खड़ी लड़की के बालों में लगी आग

शादी के बीच अचानक ऐसा कुछ घटा कि गुस्से में रस्में छोड़कर मय बारात के थाने के बाहर धरने पर जा बैठे दूल्हा-दुल्हन

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद