सोशल मीडिया पर दोस्ती, प्यार और फिर ऐसे बना हैवान, 3 साल तक चला रहा ये सिलसिला, ऐसे खुला राज

Published : Jun 05, 2025, 09:36 PM IST
sad women

सार

Crime News: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक नाबालिग लड़की से 3 साल तक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जबलपुर के एक युवक ने सोशल मीडिया के जरिए लड़की से दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जबलपुर के एक युवक ने गौरेला की नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती की। फिर वह उसके साथ 3 साल तक दुष्कर्म करता रहा। लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।

ऐसे हुई थी दोस्ती

बताया जा रहा है कि 3 साल पहले पीड़िता का परिचय सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के जरिए मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक युवक से हुआ था। फिर धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। दोनों इंस्टाग्राम से ही वीडियो कॉल वॉयस कॉल के जरिए एक-दूसरे से बात करने लगे। युवक नाबालिग से मिलने के लिए जबलपुर से गौरेला भी आने लगा और जल्द ही उससे शादी करने का झांसा देकर नाबालिग को गौरेला पेंड्रा के एक स्थानीय होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया और यह सिलसिला 3 साल तक चलता रहा। नाबालिग लड़की ने जब भी युवक से शादी की बात की तो वह गोलमोल जवाब देकर टालमटोल करने लगा।

ये भी पढ़ें- दुकानदार ने चिप्स और चॉकलेट चुराने की 5 बच्चों को दी शर्मनाक सजा, सुनकर कांप जाएगी रूह

ये भी पढ़ें- खान सर छात्रों के दिलों पर क्यों करते हैं राज? जानिए कैसे बनें 'टीचर ऑफ द नेशन'!

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है

नाबालिग पीड़िता को जब यह अहसास हुआ कि आरोपी युवक उससे शादी नहीं करेगा तो वह अपने परिजनों के साथ गौरेला थाने पहुंची और जबलपुर में रहने वाले युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी मामले में तत्काल आईपीसी की धारा 376-आईपीसी, 5एल-सीएचएल, 6-सीएचएल के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश में टीम रवाना कर दी है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली