
रायपुर न्यूज: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। खमतराई थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने अपने लिव-इन पार्टनर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का दावा है कि प्रेमी और उसके परिजनों ने मिलकर 6 माह में जबरन उसका प्रसव कराया। नवजात बच्चे ने महज 10 मिनट तक सांस ली, जिसके बाद उसे जमीन में दफना दिया गया।
पीड़िता ने रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह से शिकायत की है, जिसमें मारपीट और धोखे की भी बात कही गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
शिकायत के मुताबिक लोधीपारा स्टेशन रोड के पास रहने वाले कृष्णा साहू की पीड़िता से एक शादी में मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई। कृष्णा ने युवती को शादी का झांसा देकर खमतराई इलाके में किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए राजी कर लिया।
ये भी पढ़ें- कटिहार में नाव हादसा, गंगा नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत, कई लापता
पीड़िता ने बताया कि कृष्णा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। शुरू में तो आरोपी ने बच्चे को जन्म देने की बात मान लिया, लेकिन बाद में उसकी बहन पायल ने दबाव बनाकर गर्भपात की सलाह दी।
आरोप है कि कृष्णा और उसके परिवार ने 6 महीने की गर्भावस्था में जबरन बच्चे का जन्म कराया। नवजात बच्चे ने कुछ मिनट ही सांस ली, जिसके बाद आरोपी और उसके परिवार ने उसे जिंदा जमीन में दफना दिया।
खमतराई थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी कृष्णा साहू और उसके परिवार की तलाश जारी है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बिहार में बर्ड फ्लू: पटना में 40 से अधिक कौओं की मौत से दहशत में लोग
पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने रायपुर में सनसनी मचा दी है और इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।