
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि बुजुर्ग हमारे मार्गदर्शक और अमूल्य संस्कृति के संरक्षक हैं। उनकी देखभाल केवल सरकार की ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है। केंद्र और राज्य सरकार लगातार पेंशन, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन के लिए योजनाओं को मजबूत बना रही हैं।
मुख्यमंत्री रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित कृषि मंडपम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वृद्धजनों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने राज्य में बुजुर्गों के लिए नई सुविधाओं की भी घोषणा की –
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोकगीत-नृत्य की प्रस्तुति और स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वृद्धजन दिवस हमें अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने बताया कि उनके गुरु ने उन्हें सिखाया कि माता-पिता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म और पूजा है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे बुजुर्गों का सम्मान करें और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करें।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में बुजुर्गों के लिए कई योजनाएं चल रही हैं -
समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि प्रदेश के 35 वृद्धाश्रमों में 1049 वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल की जा रही है और 6 जिलों में प्रशामक देखरेख गृह संचालित हैं। विभागीय हेल्पलाइन के जरिए अब तक 54 हजार से अधिक वरिष्ठजनों की समस्याओं का समाधान किया गया है।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री श्री टंकराम वर्मा, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री राजेश मूणत, श्री मोतीलाल साहू, श्री इन्द्र कुमार साहू, श्री अनुज शर्मा, निगम अध्यक्ष श्री लोकेश कावड़िया समेत कई जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में एक और अहम पहल हुई। जिला प्रशासन रायपुर और Ease My Trip के बीच पर्यटन साथी पहल के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। मुख्यमंत्री ने इस पहल के लिए टीम को बधाई दी और कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर खुलेंगे।
इस पहल के तहत युवाओं को आईटीआई सड्डू में टूर गाइड प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
Chhattisgarh News: अब कोरबा का भवानी मंदिर होगा ‘कौशल्या धाम’, CM ने किया ऐलान
छत्तीसगढ़ में नई तकनीक से होगी स्कूल में पढ़ाई, शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।