शादी के मंडप में जब पहुंचा 'वो', अचानक छा गया अंधेरा और मच गई चीख-पुकार

Published : Apr 20, 2023, 08:40 PM IST
 acid attack on bride and groom in wedding hall

सार

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में शादी समारोह चल रहा था। हर तरफ हंसी खुशी का माहौल था। उसी समय अचानक समारोह स्थल की लाइट चली गई और उसके बाद दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक हो गया और चीख-पुकार मच गई। 

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में शादी समारोह चल रहा था। हर तरफ हंसी खुशी का माहौल था। उसी समय अचानक समारोह स्थल की लाइट चली गई और उसके बाद दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक हो गया। जिसमें दूल्हा-दुल्हन, एक बच्चा और गांव के कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

शादी के मंडप में निभाई जा रही थीं शादी की रस्में

मामला जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र का है। बस्तर ब्लॉक के छोटे आमाबाल गांव में शादी समारोह का आयोजन था। सुधापाल के रहने वाले डमरु बघेल (23 वर्ष) और सुनीता कश्यप (19 वर्ष) की शादी की रस्में निभाई जा रहीं थी। उसी समय समारोह स्थल की लाइट चली गई और दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक हो गया, जिसमें उनके पास खड़े लोग भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात शख्स ने एसिड अटैक करने से पहले समारोह स्थल की लाइट काट दी। उसके बाद एसिड अटैक की वारदात को अंजाम देकर भाग निकला

सवाल अभी बरकरार: आखिर क्यों किया गया एसिट अटैक?

पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिली है। पर हमले की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। भानपुरी थाने की पुलिस का कहना है कि एसिड अटैक करने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है। चूंकि मौके पर उस समय अंधेरा हो गया था। इसीलिए किसी ने उस एसिड अटैक करने वाले शख्स को देखा नहीं। जिससे उसकी पहचान की जा सके। स्थानीय लोग भी एसिड अटैक की वजह को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं। पर इसकी असल वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है। पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से भी मामले की पड़ताल कर रही है।

घायलों की स्थिति खतरे से बाहर

पुलिस का कहना है कि इस हमले में एक बच्चे समेत कुल 12 लोग जख्मी हुए हैं। सभी घायलों का हास्पिटल में इलाज जारी है। फिलहाल, घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। जब शादी के मंडप में एसिड अटैक हुआ तो लोगों के बीच चीख पुकार मच गई।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली