
कांकेर। व्यवसायी समीर किरदार, पत्नी जया सिकदार अपने दो बच्चों समेत कार से घर की तरफ निकले थे। वह घर तक नहीं पहुंचे, पर देर रात उनकी कार सड़क पर जलती हुई पाई गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जल चुकी कार का मुआयना किया। उसमें मानव शरीर के अवशेष नहीं मिले। पति पत्नी का मोबाइल बंद जा रहा है, बच्चे भी लापता हैं। ऐसे में पुलिस भी नहीं समझ पा रही है कि परिवार अचानक कहां गायब हो गया। इस मिस्ट्री की विभिन्न पहलुओं (एंगल) से जांच चल रही है। उधर, परिवार में किसी अनहोनी की आशंका से कोहराम मचा है।
क्या है मामला?
घटना एक मार्च रात की है। व्यवसायी का परिवार धमतरी किसी काम से गया था। घटना की रात व्यवसायी अपने परिवार के साथ धमतरी से पंखाजुर स्थित अपने घर के लिए निकला। उस समय उनके पास सात लाख रुपये भी थे। चारामा-कोरर रोड पूरी गांव के पास 1 मार्च की रात 11 बजे राहगीरों ने उनकी जलती कार देखी। चारामा पुलिस को यह जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह कार पंखाजुर के रहने वाले पोल्ट्री व्यवसायी समीर सिकदार की है। वह पत्नी और दो बच्चों के साथ धमतरी से वापस पंखाजुर जा रहे थे। समीर के परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक मार्च की रात नौ बजे उनकी परिवार से आखिरी बार बात हुई थी। परिजनों ने यह भी बताया कि वह धमतरी से लौटते समय उनके पास सात लाख रुपये भी थे।
जली कार में मानव शरीर के अवशेष नहीं मिले
अभी तक कांकेर पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है, जिसकी मदद से व्यवसायी के परिवार का पता चल सके। जली हुई कार की जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया था। उन्होंने जली हुई कार की जांच की। पर कार के अंदर मानव शरीर का कोई अवशेष नहीं मिला। पुलिस को अब कुछ सूझ नहीं रहा है। बहरहाल, समीर के परिवार का बुरा हाल है।
जताई जा रही ये आशंका, विरोध प्रदर्शन भी
सर्व समाज प्रमुखों ने पुलिस के हाथ खाली रहने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि यदि सोमवार तक सिकदार परिवार का पता नहीं चलता है तो पूरा पंखाजुर इलाका बंद रखा जाएगा। विरोध में प्रदर्शन भी किया जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि कार सवार परिवार का अपहरण हुआ है या उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पति और पत्नी का मोबाइल स्विच आफ बता रहा है। बच्चों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। हालांकि पुलिस परिवार के अपहरण या फरार होने के एंगल से भी घटना की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।