इस चोर को फरार होना पड़ गया भारी, चोरी के जेवरात बरामद करने ले गयी थी पुलिस

Published : Feb 09, 2023, 05:52 PM IST
railway bridge

सार

चोर, चोरी के जेवरात बरामद कराने पुलिस के साथ रेलवे ब्रिज पर पहुंचा था। मौका देखकर आरोपी युवक ब्रिज से कूद गया, पर सीधे जमीन पर गिरा। उसके हाथ पैर में चोटें आईं। पुलिस ने चोर को दौड़ाकर पकड़ा। अभिरक्षा से भागने का भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोरबा। एक चोर को फरार होना तब भारी पड़ गया। जब वह चोरी के जेवरात बरामद कराने पुलिस के साथ रेलवे ब्रिज पर पहुंचा था। मौका देखकर चोरी का आरोपी युवक पुलिस कर्मियों को धक्का देकर ब्रिज से कूद गया, पर सीधे जमीन पर गिरा। उसके हाथ पैर में चोटें आईं। पुलिस ने चोर को दौड़ाकर पकड़ा। आरोपी को इलाज के लिए हास्पिटल में एडमिट कराया गया। उसके खिलाफ पहले ही चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज था। अब अभिरक्षा से भागने का भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

रेलवे ब्रिज से कूदा

दरअसल, दीपका थाने की पुलिस चोरी के आरोपी विकास हिमधर को लेकर गवाहों के साथ जेवरातों की बरामदगी के​ लिए जा रही थी। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उसने चोरी के जेवरात सर्वमंगला रेलवे ब्रिज के पिलर में लगे आयरन के स्ट्रक्चर में छिपा कर रखे हैं। पुलिस उसे लेकर ब्रिज पर पहुंची ही थी कि चोर एक आरक्षी को धक्का देकर ब्रिज से भागने लगा और ब्रिज से छलांग लगा दी। चोर पुल से कूदा तो पानी में नहीं बल्कि जमीन पर गिरा। जिससे उसके पैरों में चोटें आयीं।

अभिरक्षा से फरार होने की धाराओं में अपराध दर्ज

चोर को भागता देख पुलिसकर्मी भी दौड़े और आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा। मौके पर स्थानीय लोग की भीड़ जमा हो गयी। चोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। चोर जिस ब्रिज से कूदा था, वह जमीन से करीब 20 फीट ऊंचा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया और अभिरक्षा से फरार होने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। चोरी के इसी प्रकरण में एक अन्य आरोपी हिमांशु साहू भी अरेस्ट किए गए थे। उन्हें न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया जा चुका है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस