छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: BJP सांसद की चलती कार पर आ गिरी बिजली

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सांसद राधेश्याम राठिया की कार पर बिजली गिरने से हड़कंप मच गया। राठिया तो सुरक्षित बच गए, लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई और एक युवक घायल हो गया। यह घटना सरायपाली में एक कार्यक्रम के दौरान हुई।

रायगढ़. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौतें हो रही हैं। अब रायगढ़ में सांसद राधेश्याम राठिया की कार पर अचानक बिजली गिरी है। हालांकि अच्छी बात यह रही है कि हादसे में राठिया बाल-बाल बच गए, वह पूर्ण रूप सुरक्षित हैं। लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं उनकी गाड़ी में सवार एक युवक इस हादसे में घायल हुआ है।

कार्यक्रम में शामिल होने गए थे कार्यक्रम में शामिल होने गए थे

Latest Videos

दरअसल, सांसद राधेश्याम राठिया सरायपाली में अपेरा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी दौरान बीच रास्ते में उनकी कार के ऊपर बिजली आ गिरी। वह तो बज गए...लेकिन कार इतनी बुरी तरह डैमैज हो गई कि उन्हें दूसरी गाड़ी से कार्यक्रम स्थल तक जाना पड़ा।

भगवान की कृपा से सुरक्षित सांसद जी

बता दें कि हादसे की खबर लगते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। शुक्र है कि सांसद सुरक्षित हैं, नहीं तो यह घटना रायगढ़ के लिए एक बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि बिजली गिरने के समय सांसद कार में ही मौजूद थे। वहीं लोगों का कहना है कि बिजली किसी की भी सगी नहीं होती, जिसके ऊपर गिरती वह जिंदा नहीं बचता है, यह तो कई बड़ा चमत्कार ही है जो सांसद महोदय भगवान की कृपा से वे सुरक्षित हैं। अगर एक फीट भी बिजली पीछे गिरती तो कुछ भी हो सकता था।

जानिए कौन हैं राधेश्याम राठिया

राधेश्याम राठिया 12वीं पास हैं, लेकिन राजनीति में उनका अनुभव काफी लंबा है। उन्होंने राजनीतिक सफर की शुरूआत सरपंच का चुनाव जीतकर किया था। 1991 से 1995 तक जिला भाजपा संगठन के कार्यसमिति में शामिल रहे हैं। 2010 से 2015 तक जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए। वह रायगढ़ में भाजपा जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष भी रहे। उनका परिवार मूल रूप से खेती-किसानी करता है।

दो दिन पहले बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत

बता दें कि दो दिन पहले सोमवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना के जोरातराई गांव में बिजली गिरने से बड़ा हादसा हुआ था। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 6 स्कूली बच्चे शामिल थे। बिजली के शिकार हुए यह लोग सोमवार दोपहर बारिश से बचने के लिए एक खंडहर में रुके थे, इसी दौरान बिजली खंडहर के ऊपर गिर गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप