Mahadev App Case: श्रद्धा कपूर तक पहुंची ED की जांच की आंच, पूछताछ के लिए बुलाया

Published : Oct 06, 2023, 07:35 AM IST
shraddha kapoor

सार

महादेव ऐप मामले में ईडी ने एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में रणबीर कपूर को भी समन भेजा दिया है। रणबीर ने दो सप्ताह का समय मांगा है। 

रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप (Mahadev App Case) मामले में ईडी (Enforcement Directorate) की जांच की आंच एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर तक पहुंच गई है। जांच एजेंसी ने उन्हें समन देकर आज पूछताछ के लिए रायपुर स्थित ईडी ऑफिस बुलाया है। इस मामले में ईडी ने रणबीर कपूर को भी समन भेजा है। रणबीर ने पूछताछ के लिए पेश होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है।

महादेव ऐप द्वारा ऑनलाइन सट्टेबाजी कराई जाती है। आरोप है कि इस ऐप के जरिए बड़े पैमाने पर ब्लैक मनी का लेनदेन हुआ है। इसमें हवाला कारोबारी जुड़े हुए हैं। ईडी महादेव ऐप द्वारा की गई मनी लॉन्डिंग की जांच कर रही है। कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हुमा कुरेशी और हिना खान को भी विभिन्न डेट्स पर ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। मामले में इन सितारों को आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया है। ईडी द्वारा ऐप के प्रमोटरों से उन्हें किए गए भुगतान के तरीके के बारे में पूछताछ की जाएगी।

फिल्मी सितारों को महादेव ऐप प्रमोट करने के बदले मिले थे कैश पेमेंट

ऐसी जानकारी सामने आई है कि फिल्मी सितारों ने महादेव ऐप को प्रमोट किया। इसके बदले उन्हें कैश पेमेंट किए गए। पैसे हवाला के जरिए दिए गए। एजेंसी ने दावा किया है कि रणबीर कपूर ने महादेव ऐप को प्रमोट करने के लिए कई विज्ञापन किए हैं। इससे उन्हें बड़ी मात्रा में पैसे मिले हैं। ये पैसे अपराध की आय से जुटाए गए थे।

यह भी पढ़ें- Mahadev Online Betting App: जूस-टायर की दुकान चलाने वाले कैसे हर दिन कमाने लगे 200 cr., रणबीर कपूर भी फंसे

ईडी ने आरोप लगाया है कि महादेव ऐप एक व्यापक सिंडिकेट है। यह बेनामी बैंक खातों के माध्यम से पैसे की हेराफेरी और अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। नए ऑनलाइन गेमिंग नियम के अनुसार सट्टेबाजी पर रोक है। महादेव ऐप कंपनी के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल छत्तीसगढ़ के भिलाई से हैं। वे दुबई से अपना काला धंधा चलाते हैं। जांच एजेंसी ने दावा किया कि वे ऐसे चार-पांच ऐप संचालित करते हैं और प्रतिदिन लगभग 200 करोड़ रुपए कमाते हैं।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़
कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति