
Chhitsgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के गौरेल पेंड्रा-मरवाही जिले में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 35 वर्षीय सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता पैदल अपने घर जा रही थी, तभी सड़क किनारे बैठे एक नाबालिग समेत चार दरिंदों ने महिला को पकड़ लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया।
घटना मरवाही थाना क्षेत्र में हुई। 35 वर्षीय विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि पीड़िता मरवाही से पैदल अपने घर लौट रही थी, तभी सड़क किनारे बैठे चार युवकों ने उसे पकड़ लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर मुंह काला किया।
विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार तीनों आरोपियों की पहचान हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार तीनों आरोपियों की पहचान क्रमश: 35 वर्षीय अमोल प्रजापति, 25 वर्षीय राजा उर्फ राजकुमार और 25 वर्षीय प्रेमचंद भेना के रूप में हुई है। विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ मरवाही थाना पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले पर गौरेला पेंड्रा मरवाही के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के परिजनों ने चारों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फरार चौथे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।