6 महीने के बेटे को दूध पिलाने तक के पैसे नहीं थे, ससुरालवाले उसे 'डायन' बोलने लगे थे, रात को उठी और तालाब में फेंक आई

Published : Apr 06, 2023, 08:09 AM ISTUpdated : Apr 06, 2023, 08:10 AM IST
Mother arrested for the murder of 6 month old child Dipanshu Yadav

सार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुए 6 महीने के बच्चे की हत्या में पुलिस के चौंकाने वाले सुराग हाथ लगे हैं। पहले आरोप लगाया था कि जादू-टोना के चक्कर में मासूम को उसकी मां ने ही पानी में फेंका था। हालांकि अब जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं।

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुए 6 महीने के बच्चे की हत्या में पुलिस के चौंकाने वाले सुराग हाथ लगे हैं। पहले आरोप लगाया था कि जादू-टोना के चक्कर में मासूम को उसकी मां ने ही पानी में फेंका था। हालांकि अब जांच में सामने आया कि आरोपी मालती यादव का पति दिलीप शराब-गांजे का आदी था। घर की माली हालत बहुत खराब है। बच्चे को खिलाने-पिलाने तक के लिए पैसे नहीं होते थे। इसी से तंग आकर उसने बच्चे को मार दिया था।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के मुताबिक, मालती यादव को लेकर अफवाह है कि वो तंत्र-मंत्र के चक्कर में है। 4 साल पहले उसके ससुरालवालों ने भूत-प्रेत की आशंका से किसी बैगा से उसकी झाड़-फूंक भी करवाई थी। ससुरालवाले उसे टोनही मानकर प्रताड़ित करते थे।

बता दें कि 31 मार्च को चौकी नगपुरा थाना पुलगांव में मालती यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात में उसके 6 माह के बच्चे दीपांशु यादव को कोई उठाकर चला गया है। पुलिस ने किडनैपिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। 1 अप्रैल को गांव के ही डबरी तालाब में बच्चे का शव मिला था।

पुलिस को एक CCTV फुटेज हाथ लगा था, जिसमें रात करीब 2.40 बजे काले रंग की साड़ी पहने एक महिला गोद में बच्चे को लिए जाते दिखी थी। पूछताछ के दौरान महिला की पहचान मालती के रूप में हुई। जब एसपी ने मनोवैज्ञानिक तरीके से मालती से पूछताछ की, तब उसने जुर्म कबूल कर लिया।

मालती ने बताया कि उसका पति कोई काम नहीं करता। उसने जेवर से लेकर घर में जो कुछ था, सब बेच दिया। मालती की एक 5 साल की बेटी भी है। मालती ने कहा कि दिलीप अकसर मारपीट करता था। उसके किसी दूसरी महिला से भी रिलेशन थे। सास हमेशा उसका ही पक्ष लेती थी। कहा जा रहा है कि इसी प्रताड़ना के चलते मालती की मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी थी।

पुलिस की जांच में सामने आया कि जब मालती गर्भवती हुई, तब डिलीवरी के लिए उसे मायके भेज दिया गया। डिलीवरी के बाद सरकार ओर से उसे मातृत्व लाभ के 3000 रुपए मिले थे। दिलीप उसकी भी शराब पी गया।

ताज्जुब की बात यह है कि मालती और दिलीप ने देवी से मन्नत मांगी थी कि अगर उनके यहां लड़का हुआ, तो वे बकरा पूजेंगे। लेकिन बेटा होने के बावजूद दिलीप नहीं सुधरा। आर्थिक तंगी के कारण ही मां ने बेटे को मारने का कदम उठाया। पुलिस ने दिलीप यादव के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें

गर्लफ्रेंड को कनाडा से बुलाकर कोर्टमैरिज की, फिर मर्डर कर शव फार्म हाउस में दफना दिया, 9 महीने बाद खुला शादीशुदा प्रेमी का राज़

मां की हड्डी-पसली एक करके रख दी थी Killer बेटी ने, लालबाग की वीना जैन मर्डर मिस्ट्री में नया खुलासा

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली