छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़: बीजापुर और कांकेर में 24 नक्सली ढेर, एक जवान की मौत

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 24 नक्सली मारे गए, जबकि एक जवान शहीद हो गया। जानें पूरी रिपोर्ट।

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर में दो अलग-अलग एनकाउंटर्स में कम से कम 24 नक्सली मारे गए हैं। इस एनकाउंटर में डीआरजी के एक जवान की भी मौत हो गई है। शनिवार सुबह से चल रहा यह मुठभेड़ अभी भी जारी है। बीजापुर (Bijapur) जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Maoists) के बीच हुई मुठभेड़ में 20 नक्सली मारे गए तो कांकेर में चार नक्सली मारे गए हैं। यह मुठभेड़ बीजापुर और दंतेवाड़ा (Dantewada) की सीमा पर हुई। राज्य में जिला रिजर्व गार्ड (District Reserve Guard - DRG) और एसटीएफ (STF) की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान (Anti-Naxal Operation) चला रही। एनकाउंटर के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए गए हैं।

कांकेर में चार नक्सली मारे गए

कांकेर (Kanker) जिले में भी सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली, जहां कोरस्कोडो गांव (Koroskodo Village) के पास मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। स्पेशल फोर्स (Special Forces) अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चला रही हैं।

Latest Videos

पिछले महीने 31 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने बीते महीने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 नक्सलियों को मार गिराया था। यह एनकाउंटर बीजापुर के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान (Indravati National Park) के घने जंगलों में हुआ था। इस अभियान में दो जवानों ने भी अपनी शहादत दी थी।

जनवरी में एक करोड़ के इनामी नक्सली का खात्मा

इस साल जनवरी में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली, जब कुख्यात नक्सली नेता जयाराम रेड्डी उर्फ चलपति (Jayaram Reddy aka Chalapati) को मार गिराया गया। इस पर एक करोड़ रुपये का इनाम था।

2024 में 200 से ज्यादा नक्सली मारे गए

बीते वर्ष 2024 में सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में 200 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें से 217 नक्सली अकेले बस्तर (Bastar) क्षेत्र के थे, जिसमें बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर (Narayanpur), कोंडागांव (Kondagaon) और सुकमा (Sukma) जिले आते हैं। साथ ही, 800 से ज्यादा नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 802 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

फ्लाई ओवर पर गाय का झुंड़ देख CM Rekha Gupta ने रुकवाया काफिला और फिर...
नेहा धूपिया ने रेड गाउन में ढाया कहर #shorts
SHOCKING: गुजरात के स्कूल में चुनौती स्वीकार करने के बाद 40 छात्रों ने खुद को मारा ब्लेड
गाजा के लोगों को सोमालीलैंड में बसाएंगे ट्रंप! एक्सपर्ट से जानें चौंकाने वाले फैक्ट
Chandra Shekhar को पसंद नहीं आया Saugat-e-Modi, कहा- सियासत इस कदर लोगों पर एहसान करती है, फिर...