PM Modi in Bilaspur: छत्तीसगढ़ की बदल रही तस्वीर, पीएम मोदी ने 33,700 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

सार

PM Modi in Bilaspur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष और अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष को ऐतिहासिक बताया। 

 

PM Modi in Bilaspur: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ की तस्वीर भी बदल रही है और तकदीर भी बदल रही है। छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां शत प्रतिशत रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा है। छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो रहे हैं। ये वर्ष छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है और संयोग से यह साल अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है। हमारा संकल्प है- हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे थे। यहां बिलासपुर में हजारों करोड़ रुपये की परियाेजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास उन्होंने किया। पीएम मोदी ने बिलासपुर में विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि थोड़ी देर पहले 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों के घर, स्कूल, रोड, रेल, बिजली, गैस की पाइपलाइन... ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधाएं देने वाली है। आप सभी को इस विकास कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई।

Latest Videos

नवरात्रि पर माता महामाया की धरती पर आया

पीएम मोदी ने कहा कि आज पहला नवरात्रि है और छत्तीसगढ़ तो माता महामाया की धरती है। यह माता कौशल्या का मायका भी है। ऐसे में मातृशक्ति को समर्पित ये नौ दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत विशेष रहते हैं और मेरा सौभाग्य है कि नवरात्रि के पहले दिन ही मैं यहां पहुंचा हूं।

छत्तीसगढ़ की बदल रही तस्वीर

पीएम मोदी ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ की तस्वीर भी बदल रही है और तकदीर भी बदल रही है। छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो रहे हैं। ये वर्ष छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है और संयोग से यह साल अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है। हमारा संकल्प है- हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे।

हमारी सरकार ने गारंटियों को पूरा किया

उन्होंने कहा कि आप सभी ने अनुभव किया है कि हमारी सरकार कितनी तेजी अपनी गारंटियां पूरी कर रही है। छत्तीसगढ़ की बहनों से जो हमने वादा किया था, वो पूरा करके दिखाया है। धान किसानों से दो साल का बकाया बोनस मिला है। बढ़े हुए एमएसपी पर धान की खरीदी की गई है। इसे लाखों किसान परिवारों को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं।

कांग्रेस के शासन में भर्ती परीक्षाओं में खूब घोटाले

पीएम मोदी ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षाओं में भी खूब घोटाले हुए भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटालों को लेकर जांच बैठाई है। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं करवा रही है। इस ईमानदार प्रयासों का ही नतीजा है कि भाजपा पर जनता का भरोसा बढ़ता जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...' Waqf Act पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi , BJP पर साधा निशाना
'ममता बनर्जी उक्सा रहीं…' West Bengal CM Mamata Banerjee पर BJP नेता Shazia Ilmi का निशाना