राहुल गांधी का बिलासपुर दौराः कहा- जातीय जनगणना से क्यों डरते हैं PM मोदी?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे के दौरान जातीय जनगणना को लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि पीएम बताएं कि वह जातीय गणना कराने से क्यों डरते हैं।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जातीय जनगणना के मुद्दे पर घेरने का प्रयास किया। राहुल गांधी ने लोक सभा में संसद में महिला रिजर्वेशन बिल पास होने के दौरान जातीय जनगणना का जो मामला उठाया था वह फिर दोहराया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए जातीय जनगणना को देश की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पता नहीं जातीय जनगणना कराने से डर क्यों रहे हैं?

जातीय जनगणना देश का एक्स-रे
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए जातीय जनगणना एक्सरे के समान है। राहुल गांधी ने कहा कि देस में 90 सचिव हैं जिनमें केवल 3 ओबीसी वर्ग से आते हैं। पीएम मोदी जातीगत समानता की बात करते हैं फिर भी जातीय जनगणना कराने से पीछे हट जा रहे हैं। इसकी क्या वजह है।

Latest Videos

पढ़ें बीजेपी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बिधूड़ी जैसे नेताओं से गाली दिलवाती: राहुल गांधी

पीएम मोदी पर राहुल का हमला
राहुल ने कहा कि यदि हम जातीय जनगणना कराएंगे तो हमें पता चल सकेगा कि हमारे प्रशासनिक अमलों में कितने एससी, एसटी, दलित या ओबीस वर्ग और सामान्य कैटेगरी के लोग काम कर रहे हैं। इसकी गणना के बाद ही समानता के लिए कुछ प्रयास किए जा सकेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मैं पीएम मोदी से पूछता हूं कि कांग्रेस की ओर से दिए जा रहे जातीय जनगणना को जनता के सामने पेश करने में क्यों हिचकिचा रहे हैं। 

पढ़ें  फिर नए रूप में दिखे राहुल, दिल्ली में कुली बनने के बाद अब जयपुर में कॉलेज गर्ल के साथ की स्कूटी की सवारी

राहुल बोले- जब हम रिमोट दबाते हैं तो अडानी को नहीं गरीबों को लाभ
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लोग चोरी छिपे रिमोट दबाते हैं और अडानी को लाभ मिलता है। अडानी को पोर्ट, एयरपोर्ट, रेलवे कॉन्ट्रैक्ट आदि मिल जाता है। हम रिमोट दबाते हैं तो गरीब और आम लोगों को लाभ मिलता है।

राहुल गांधी ने आज बिलासपुर में मुख्यमंत्री ग्रामीण न्याय योजना की शुरुआत की। इस दौरान राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को मकानों के निर्माण के लि 25 हजार से 1 लाख तीस हजार रुपये दिए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी