राहुल गांधी का बिलासपुर दौराः कहा- जातीय जनगणना से क्यों डरते हैं PM मोदी?

Published : Sep 25, 2023, 06:14 PM ISTUpdated : Sep 29, 2023, 11:57 AM IST
rahul gandhi

सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे के दौरान जातीय जनगणना को लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि पीएम बताएं कि वह जातीय गणना कराने से क्यों डरते हैं।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जातीय जनगणना के मुद्दे पर घेरने का प्रयास किया। राहुल गांधी ने लोक सभा में संसद में महिला रिजर्वेशन बिल पास होने के दौरान जातीय जनगणना का जो मामला उठाया था वह फिर दोहराया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए जातीय जनगणना को देश की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पता नहीं जातीय जनगणना कराने से डर क्यों रहे हैं?

जातीय जनगणना देश का एक्स-रे
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए जातीय जनगणना एक्सरे के समान है। राहुल गांधी ने कहा कि देस में 90 सचिव हैं जिनमें केवल 3 ओबीसी वर्ग से आते हैं। पीएम मोदी जातीगत समानता की बात करते हैं फिर भी जातीय जनगणना कराने से पीछे हट जा रहे हैं। इसकी क्या वजह है।

पढ़ें बीजेपी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बिधूड़ी जैसे नेताओं से गाली दिलवाती: राहुल गांधी

पीएम मोदी पर राहुल का हमला
राहुल ने कहा कि यदि हम जातीय जनगणना कराएंगे तो हमें पता चल सकेगा कि हमारे प्रशासनिक अमलों में कितने एससी, एसटी, दलित या ओबीस वर्ग और सामान्य कैटेगरी के लोग काम कर रहे हैं। इसकी गणना के बाद ही समानता के लिए कुछ प्रयास किए जा सकेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मैं पीएम मोदी से पूछता हूं कि कांग्रेस की ओर से दिए जा रहे जातीय जनगणना को जनता के सामने पेश करने में क्यों हिचकिचा रहे हैं। 

पढ़ें  फिर नए रूप में दिखे राहुल, दिल्ली में कुली बनने के बाद अब जयपुर में कॉलेज गर्ल के साथ की स्कूटी की सवारी

राहुल बोले- जब हम रिमोट दबाते हैं तो अडानी को नहीं गरीबों को लाभ
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लोग चोरी छिपे रिमोट दबाते हैं और अडानी को लाभ मिलता है। अडानी को पोर्ट, एयरपोर्ट, रेलवे कॉन्ट्रैक्ट आदि मिल जाता है। हम रिमोट दबाते हैं तो गरीब और आम लोगों को लाभ मिलता है।

राहुल गांधी ने आज बिलासपुर में मुख्यमंत्री ग्रामीण न्याय योजना की शुरुआत की। इस दौरान राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को मकानों के निर्माण के लि 25 हजार से 1 लाख तीस हजार रुपये दिए। 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली