आखिर कौन है सीएम भूपेश बघेल का नन्हा दोस्त जिसके साथ मनाई होली, पत्नी ने कुछ इस अंदाज में लगाया रंग

Published : Mar 09, 2023, 09:20 PM IST
baghel

सार

देशभर में बुधवार को होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। होली के मौके पर छत्तीसगढ़ में जमकर रंग और गुलाल उड़ा। इस दौरान राज्य के सीएम भूपेश बघेल का अलग ही अंदाज देखने को मिला। उन्होंने अपने खास दोस्त के साथ मनाई होली।

रायपुर (Raipur news). देशभर में बुधवार को रंगो का त्योहार यानि की होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। होली के मौके पर छत्तीसगढ़ में जमकर रंग और गुलाल उड़ा। इस दौरान राज्य के मुखिया सीएम भूपेश बघेल का अलग ही अंदाज देखने को मिला। उन्होंने अपने परिवार के साथ होली मनाई। बड़ी बात ये थे कि सीएम भूपेश बघेल अपने खास दोस्त के साथ होली मनाने के लिए आए। इस दौरान उन्होंने नन्हें दोस्त और परिवार के सभी सदस्यों की तरफ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं। जानिए कौन है उनका नन्हा दोस्त।

सीएम ने पोते के साथ मनाई पहली होली

दरअसल सीएम भूपेश बघेल अभी हाल ही में दादा बने हैं और उनका नन्हा दोस्त और कोई नहीं बल्कि उनका पोता है। दादा बनने के साथ ही उनके पोते की पहली होली पर सीएम का अलग ही अंदाज देखने को मिला। सीएम भूपेश बघेल पोते को गोद में लेकर होली खेलते दिखे। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद थी। दोनों ने अपने पोते को होली का टीका लगाया।

पत्नी ने भी लगाया रंग, नन्हे दोस्त के साथ मिलकर दी बधाई

होली के मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने अपनी पत्नी को भी गुलाल लगाया। वहीं, उनकी पत्नी ने भी भूपेश बघेल को रंग लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान सीएम आवास में भूपेश बघेल के परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। रंगों का उत्सव मनाते हुए सीएम भूपेश बघेल काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा- एक दूसरे को रंगने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। मेरे नन्हे दोस्त और हम सबकी तरफ से आपको शुभकामनाएं। सब अपने परिवार के साथ ख़ुशियां बांटें।

होली के उत्सव में शांति बनाए रखने पुख्ता थे इंतजाम

होली के दौरान प्रदेश में किसी तरह की आशांति प्रिय घटना ना हो इसका पूरा ध्यान रखा गया। इसके आदेश सरकार ने पहले ही पुलिस विभाग को दे दिए गए थे। इसके लिए ही होली के मौके पर राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पुलिस की टीम भी एक्टिव दिखी और पुलिस की गाड़ियां लगातार पेट्रोलिंग कर रही थीं। राज्य में होली के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़
कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति