रायपुर में प्रेमी से नाराज विदेशी गर्लफ्रेंड कपड़े सुखाने वाले तार से लटक गई, छोड़ गई एक मैसेज

Published : Jul 20, 2023, 04:15 PM IST
Raipur news Kyrgyzstani girl committed suicide

सार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक विदेशी लड़की के अपने बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद सुसाइड का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। किर्गिस्तान की युवती ने रायपुर स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी। वो यहां किराए के मकान में रह रही थी।  

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक विदेशी लड़की के अपने बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद सुसाइड का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। किर्गिस्तान की युवती ने रायपुर स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी। वो यहां किराए के मकान में रह रही थी। नीना बिदंको नामक यह लड़की भारत में टैटू आर्टिस्ट बनने आई थी।

रायपुर की शॉकिंग सुसाइड मिस्ट्री, बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद विदेशी युवती ने सुसाइ्ड किया

पुलिस के अनुसार यह लड़की पंडरी थाना इलाके की अशोक रतन सोसायटी के फ्लैट में पिछले कुछ महीनों से रह रही थी। युवती यहां टैटू आर्टिस्ट का काम करती थी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती अपने प्रोफेशन को बढ़ावा देने में लगी थी। पुलिस ने युवती के स्थानीय परिचितों को बुलाकर पूछताछ की है। 

पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार तड़के साढ़े 4 बजे के आस-पास की है। युवती ने घर की बालकनी में कपड़े सुखाने के तार से अपने गले में फंदा लगाया था। हादसे की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी। मौके पर फॉरेंसिंक टीम भी पहुंची और सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने रायपुर में उन लोगों से भी पूछताछ की है, जिनके साथ युवती यहां टैटू बनाने का काम करती थी पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती का बॉयफ्रेंड से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

रायपुर में विदेशी युवती की सुसाइड का मामला-प्यार में फेल होने पर दी जान

पुलिस अधिकारी लखन पटले के मुताबिक, युवती के फोन की जांच की गई है। मालूम चला है कि 25 साल की नीना बिदेंको का कुछ समय से अपने प्रेमी से रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था। उसने प्रेमी को एक वॉट्सअप मैसेज भेजा था- मैं हर बात के लिए माफी मांगती हूं, मैंने तुम्हारा दिल दुखाया है, दिल तोड़ा है। माय लव मुझे माफ कर दो और तुम आगे बढ़ो, मेरे घर वालों को मेरी मौत की जानकारी दे देना। उसने यह मैसेज अंग्रेजी में लिखा था। युवती ने सुसाइड करते हुए अपना वीडियो बनाने की कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें

Exclusive: जिंदगी-मौत से अकेले जूझ रहे इरफान खान और अनुभव सिन्हा के स्ट्रगल टाइम के फ्रेंड फिल्ममेकर राजन तिवारी

'यौन रोग दवाखाना' चलाने वाले फेक डॉक्टर बांग्लादेशी युवक की चौंकाने वाली करतूतें

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद