रायपुर में प्रेमी से नाराज विदेशी गर्लफ्रेंड कपड़े सुखाने वाले तार से लटक गई, छोड़ गई एक मैसेज

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक विदेशी लड़की के अपने बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद सुसाइड का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। किर्गिस्तान की युवती ने रायपुर स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी। वो यहां किराए के मकान में रह रही थी। 

 

Contributor Asianet | Published : Jul 20, 2023 10:45 AM IST

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक विदेशी लड़की के अपने बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद सुसाइड का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। किर्गिस्तान की युवती ने रायपुर स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी। वो यहां किराए के मकान में रह रही थी। नीना बिदंको नामक यह लड़की भारत में टैटू आर्टिस्ट बनने आई थी।

रायपुर की शॉकिंग सुसाइड मिस्ट्री, बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद विदेशी युवती ने सुसाइ्ड किया

पुलिस के अनुसार यह लड़की पंडरी थाना इलाके की अशोक रतन सोसायटी के फ्लैट में पिछले कुछ महीनों से रह रही थी। युवती यहां टैटू आर्टिस्ट का काम करती थी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती अपने प्रोफेशन को बढ़ावा देने में लगी थी। पुलिस ने युवती के स्थानीय परिचितों को बुलाकर पूछताछ की है। 

पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार तड़के साढ़े 4 बजे के आस-पास की है। युवती ने घर की बालकनी में कपड़े सुखाने के तार से अपने गले में फंदा लगाया था। हादसे की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी। मौके पर फॉरेंसिंक टीम भी पहुंची और सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने रायपुर में उन लोगों से भी पूछताछ की है, जिनके साथ युवती यहां टैटू बनाने का काम करती थी पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती का बॉयफ्रेंड से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

रायपुर में विदेशी युवती की सुसाइड का मामला-प्यार में फेल होने पर दी जान

पुलिस अधिकारी लखन पटले के मुताबिक, युवती के फोन की जांच की गई है। मालूम चला है कि 25 साल की नीना बिदेंको का कुछ समय से अपने प्रेमी से रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था। उसने प्रेमी को एक वॉट्सअप मैसेज भेजा था- मैं हर बात के लिए माफी मांगती हूं, मैंने तुम्हारा दिल दुखाया है, दिल तोड़ा है। माय लव मुझे माफ कर दो और तुम आगे बढ़ो, मेरे घर वालों को मेरी मौत की जानकारी दे देना। उसने यह मैसेज अंग्रेजी में लिखा था। युवती ने सुसाइड करते हुए अपना वीडियो बनाने की कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें

Exclusive: जिंदगी-मौत से अकेले जूझ रहे इरफान खान और अनुभव सिन्हा के स्ट्रगल टाइम के फ्रेंड फिल्ममेकर राजन तिवारी

'यौन रोग दवाखाना' चलाने वाले फेक डॉक्टर बांग्लादेशी युवक की चौंकाने वाली करतूतें

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज
सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल