
रायपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के अपने गृहग्राम बगिया से जशपुर एक्सप्रेस की शुरुआत की। इस मौके पर बिहान योजना से जुड़ी 12 बहनों को राखी के उपहार के रूप में ई-रिक्शा दिए गए। मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूह की सदस्य श्रीमती गिलसोनिका पाण्डे के ई-रिक्शा में बैठकर बगिया निवास परिसर का दौरा भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-रिक्शा पर्यावरण के लिए सुरक्षित और कम खर्च वाला साधन है। इससे महिलाएं स्थानीय परिवहन में योगदान देकर आत्मनिर्भर बनेंगी और अपने परिवार की जरूरतें बेहतर तरीके से पूरी कर सकेंगी। उन्होंने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ की बहनों की सुरक्षा, सम्मान और सहयोग के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत 18 लाख घरों का काम तेजी से पूरा कर रही है। साथ ही, आवास प्लस प्लस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को 5 एकड़ असिंचित भूमि, 2.50 एकड़ सिंचित भूमि, टू-व्हीलर और 15 हजार रुपये मासिक आमदनी जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
CM विष्णुदेव साय ने आगे सुचना देते हुए बताया 70 लाख बहनों को महतारी वंदन योजना में 1000 रुपये हर महीने दिए जा रहे हैं। तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य 5500 रुपये प्रति मानक बोरा किया गया है। यह कदम तेंदूपत्ता संग्राहकों की इनकम बढ़ाने के लिए लिया गया है। गांवों में बैंकिंग सुविधा के लिए अटल डिजिटल सुविधा केंद्र बनाए जा रहे हैं, जो पंचायत दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में शुरू होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रजिस्ट्री में 10 नई क्रांतियों के जरिए पंजीयन प्रक्रिया को आसान, पारदर्शी और डिजिटल बनाया गया है। दूरदराज क्षेत्रों में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत बस सेवाएं शुरू हुई हैं। जिले में मेडिकल कॉलेज, प्राकृतिक चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी केंद्र, शासकीय नर्सिंग कॉलेज और फिजियोथेरेपी कॉलेज भी खुलेंगे।
फरसाबहार क्षेत्र: प्रतिमा भगत (फरसाबहार–कन्दईबहार–अमडीहा–तपकरा), मदनावती (लवाकेरा–अमडीहा–पुराईनबंध–समडमा–तपकरा), राजकुमारी पैंकरा (तपकरा–कन्दईबहार–तुबा–फरसाबहार), उर्मिला भगत (खुटगांव–सिंगीबहार–साजबहार–तपकरा)
दुलदुला क्षेत्र: बिंदेश्वरी देवी (कोसा–दुलदुला–विपतपुर–छेरडांड), पार्वती साय (कोसा–दुलदुला–पतराटोली–लोरो–बम्हनी), संगीता देवी (छेरडांड–लोरो–बम्हनी–कस्तुरा), बिमला देवी (छेरडांड–दुलदुला–लोरो–पतराटोली)
कांसाबेल क्षेत्र: गिलसोनिका पाण्डे (टांगरगांव–हथगड़ा–कांसाबेल), तियासो पैंकरा (बांसबहार–दोकड़ा–पुसरा–खुंटीटोली–कांसाबेल), नीता रवानी (कटंगखार–दोकड़ा–बन्दरचुंआ–कांसाबेल), अंगावती बाई (देवरी–दोकड़ा–छाताबर–कांसाबेल)
कार्यक्रम में कमिश्नर श्री नरेंद्र दुग्गा, आईजी श्री दीपक कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा, श्री उपेन्द्र यादव, श्री गणेश जैन और श्री रवि यादव मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।