Viral Video: आईएएस अफसर अवनीश शरण ने टिवटर पर शेयर किया ये वीडियो, पूछा-जानवर कौन?

Published : Feb 04, 2023, 03:23 PM ISTUpdated : Feb 04, 2023, 03:26 PM IST
IAS officer Avnish Sharan

सार

आईएएस अफसर अवनीश शरण ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक लड़का और लड़की एक कुत्ते के बच्चे को पैरों से पकड़कर हवा में उछाल रहे हैं। हंसते हुए उसे एक दूसरे की तरफ खींचते हुए भी दिख रहे हैं। शरण ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, जानवर कौन?

रायपुर। आईएएस अफसर अवनीश शरण ने शनिवार को अपने टिवटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक लड़का और लड़की एक कुत्ते के बच्चे को पैरों से पकड़कर हवा में उछाल रहे हैं। हंसते हुए उसे एक दूसरे की तरफ खींचते हुए भी दिख रहे हैं। हालांकि वीडियो के अंत में लड़की कुत्ते के बच्चे को अपनी गोद में लेकर प्यार करती दिख रही है। अवनीश शरण ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, जानवर कौन?

 

 

आप बता सकते हैं जानवरों के साथ ऐसे व्यवहार की सजा

यूजर्स भी इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर लिखते हैं कि क्या आप बता सकते हैं कि जानवरों के साथ ऐसा व्यवहार करने की क्या सजा है। मैंने खोजा और चौंक गया। इसके लिए कोई वास्तविक सजा नहीं है। अवनीश शरण से सवाल पूछते हुए यूजर ने लिखा है कि बेजुबानों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आप अपनी ताकत का इस्तेमाल क्यों नहीं करते। एक अन्य यूजर लिखते हैं कि मुझे लगता है जानवर शब्द का प्रयोग किसी पशु के लिए नहीं है, जानवर शब्द का प्रयोग हर उस प्राणी के लिए किया जा सकता है, जिसके व्यवहार में नैतिकता नहीं है।

सोशल मीडिया पर ​एक्टिव रहते हैं अवनीश

एक यूजर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ​कहते हैं कि दया का भाव तो जानवरों में भी होती है, उक्त कृत्य करने वाले उनसे भी गिरे हैं। एक जानवर मासूम है और दूसरा जानवर, उनकी बेहूदगी उनका परिचय बयां कर रही है। कहॉं से आते हैं ये लोग? आपको बता दें कि छत्तीसगढ कैडर के वर्ष 2009 बैच के आईएएस अफसर अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच वह काफी लोक​प्रिय भी हैं।

राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 10 बार से ज्यादा हुए थे फेल

अवनीश शरण राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा में 10 से अधिक बार फेल हुए थे। पर यूपीएससी परीक्षा के प्रथम प्रयास में ही उन्होंने इंटरव्यू दिया और दूसरे प्रयास में उन्हें 77वीं रैंक हासिल हुई थी। वह अक्सर छात्रों का उत्साहवर्धन भी करते रहते हैं।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस