छत्तीसगढ़ न्यूज: हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट हुआ था। जहां नक्सलियों ने जवानों से भरी स्कॉर्पियो को उड़ा दिया था, इसमें कई जवान शहीद हो गए थे, इसके बाद एक बार फिर जवानों ने कमान संभाल ली है, आपको बता दें कि सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में पिछले 7 घंटे से रुक-रुक कर चल रही पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है। इसके अलावा हथियार भी बरामद किए गए हैं, इसमें 8 लाख के इनामी पीपीसीएम रैंक के नक्सली के मारे जाने की खबर है।
वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, बीजापुर जिले में गुरुवार को एक दंपति समेत 13 माओवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। एक अधिकारी के अनुसार, इस समूह में नंदू अवलम उर्फ दुर्गेश उर्फ कोटेश और उसकी पत्नी देवे मड़कम उर्फ चांदनी के साथ आठ अन्य माओवादी और चार अतिरिक्त कैडर सदस्य शामिल थे। आत्मसमर्पित माओवादियों में से पांच लोगों पर कुल 13 लाख रुपये का इनाम था। अधिकारी ने बताया कि ये लोग राज्य भर में विभिन्न माओवादी अभियानों में शामिल थे।
सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में पिछले 7 घंटे से रुक-रुक कर चल रही पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया, डीआरजी, एसटी और कोबरा की टीम ने नक्सलियों के बटालियन क्रमांक-1 इलाके को घेर रखा था, जवानों ने तीनों नक्सलियों के शवों को कैंप पहुंचाया, इसमें 8 लाख के इनामी पीपीसीएम रैंक के एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। साथ ही मौके से अत्याधुनिक हथियार बरामद होने की भी खबर सामने आई है।
नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर से कल एक बड़ी खबर सामने आई। आपको बता दें कि आईईडी ब्लास्ट में एक ड्राइवर और 8 जवान शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने जवानों से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी को ब्लास्ट कर उड़ा दिया। घटना कुटरू इलाके के बेदरे में हुई। बताया जा रहा था कि जवान नारायणपुर मुठभेड़ से लौट रहे थे। नक्सल ऑपरेशन एडीजी विवेकानंद सिन्हा ने हमले की पुष्टि की है, विवेकानंद सिन्हा ने ज़ी मीडिया से फोन पर बातचीत में बताया कि जब जवान वापस लौट रहे थे, तब IED ब्लास्ट हुआ। इस दौरान 8 जवान और एक ड्राइवर के शहीद होने की खबर सामने आ रही है, सभी जवान दंतेवाड़ा के रहने वाले हैं। हमले के बाद सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया, उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है, इससे जवानों का मनोबल बढ़ा है और नक्सली हताश हैं।
ये भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़ : स्टील प्लांट में हुआ भयानक हादसा, 4 की मौत कई लोग फंसे
एक अधूरी प्रेम कहानी... विस्फोट की राख में दबी शहीद DRG जवान की प्रेम कहानी