
Cyber Vigilance Rath: रायपुर में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीएम निवास से एसबीआई साइबर सतर्कता रथ को हरी झंडी दिखाने का काम किया है। ऐसा करते हुए उन्होंने एक राज्य स्तरीय साइबर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि तकनीक ने लोगों के जीवन को आसान और सहज दिया है। डिजिटल लेन-देन तेज और आसान हुए हैं, लेकिन इसके साथ साइबर ठगी जैसी चुनौतियां भी बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी जागरूकता और सावधानी से लोग साइबर धोखाधड़ी से बच सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जागरूकता अभियान लोगों में साइबर सुरक्षा की समझ बढ़ाने का एक शानदार प्रयास है। इसके अंदर ऑडियो-वीडियो संदेश, नुक्कड़ नाटक और कठपुतली नाटक के जरिए साइबर धोखाधड़ी के बारे में लोगों को जानकारी दी जाने वाली है। सीएम ने अपनी बात में कहा कि प्रदेश में 29 ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां साइबर ठगी के मामले अधिक होते हैं और इस रथ का विशेष फोकस उन स्थानों पर रहेगा।
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में किया ध्वजारोहण
मुख्यमंत्री श्री साय ने लोगों से अपील की कि वे अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी किसी से शेयर न करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। ज़रा सी लापरवाही मेहनत की कमाई पर भारी पड़ सकती है। हमारी ये कोशिश है कि अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और साइबर अपराध से खुद को बचा सकें। डिजिटल माध्यम से हो रही धोखाधड़ी लेन-देन की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने "हर भारतीय का बैंकर" होने के नाते राज्यव्यापी साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 15 अगस्त से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा। यह रथ प्रदेश के सभी 33 जिलों में जाएगा और लोगों को साइबर ठगी के तरीकों और इससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी देगा।
ये भी पढ़ें- रायपुर में स्वतंत्रता दिवस पर 780 छात्रों ने पेश की छत्तीसगढ़ की लोककला और संस्कृति की अनोखी झलक
भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराई जा सकती है। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम श्री राकेश सिन्हा, एजीएम श्री दीपक कुमार सिन्हा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।