
रायपुर. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पत्नी सिर पर ऐसा खून सवार हुआ है कि उसने आधी रात के बाद अपने ही पति को कुल्हाड़ी से काट डाला। सुहाग का कत्ल करने के बाद आरोपी महिला सुबह तड़के घटनास्थल से फरार हो गई। हलांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिए और कुछ देर बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। युवती ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई, आखिर किस वजह से वह पति की हत्या करने के लिए मजबूर हो गई।
पत्नी ने नींद में कुल्हाड़ी से काट दी गर्दन
दरअसल, यह खौफनाक वारदात कोंडागांव सिटी कोतवाली की है। जहां जगबती सूर्यवंशी नाम की महिला ने अपने पति सुकरूदास सूर्यवंशी की सोमवार सुबह साढ़े चार बजे कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि जिस वक्त महिला ने पति की हत्या कि उस दौरान मृतक गहरी नींद में था। वारदात के बाद मौके से फरार हो गई थी। कोतवाली पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।
पति की सांसे नहीं टूटने तक पत्नी कुल्हाड़ी से करती रही वार
कोंडागांव पुलिस की पूछताछ के दौरान सामने आया है कि वारदात से पहले पति-पत्नी में किसी बात को लेकर मामूली सा विवाद हुा था। कुछ देर तक हुई बहस के बाद मामला शांत हो गया था। पति जाकर सो गया, लेकिन पत्नी गुस्से में थी। बस जब पति सुबह करीब चार बजे पति गहरी नींद में था तो आरोपी महिला अपने कमरे से बाहर निकली और कु्ल्हाड़ी लेकर आई। महिला के साथ कमरे में उसका बेटा भी सो रहा था। बच्चा जागे ना, इसलिए महिला ने दरवाजे की बाहर से कुंडी लगा दी। फिर सोते पति पर कुल्हाड़ी माना शुरू कर दिया। जब तक पति की सांसे नहीं टूट गईं वो तब तक कुल्हाडी मारती रही। इसी दौरान युवक के चीखने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगों की नींद खुल गई और वह मौके पर पहुंचे, लेकिन महिला लोगों को देखते ही भाग निकली।
पति ने की थीं तीन शादियां, तीसरी बीवी ही बनी मौत की वजह
बता दें कि आरोपी महिला जागबती सुकरूदास सूर्यवंशी तीसरी पत्नी थी। मृतक सुकरूदास की इससे पहले दो शादियां हो चुकी थीं। लेकिन इसी बीच पहली पत्नी का निधन हो गया, तो उसने दूसरी शादी कर ली। फिर युवक ने दूसरी बीवी रहते हुए तीसरा विवाह कर लिया। इसके बाद दूसरी नंबर की पत्नी अलग रहने लगी। सुकरूदास अपनी तीसरी पत्नी जगबती सूर्यवंशी और बेटे के साथ रहता था। हत्या वाली रात 21 मई को अपनी दोनों पत्नियों के साथ एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गया हुआ था। रात 12 बजे के बीच सभी घर लौट आए। उनका बेटा अमृतदास भी अपने कमरे में जाकर सो गया था। इसके बाद रात 4 बजे जागबती ने इस वारदात को अंजाम दे डाला। हत्या के बाद बेटे की नींद खुली और उसे अपने मां के खिलाफ जाकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।