'एक बल्ब की चाहत में महिला बन गई विधवा', आधी रात को कर दिया पति का मर्डर

Published : Sep 11, 2024, 01:50 PM IST
 ambikapur

सार

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पत्नी ने पति के सिर पर डंडे से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

सरगुजा (छत्तसीगढ़). अभी तक आपने पति के द्वारा पत्नी की हत्या की कई खबरें सुनी होंगी। लेकिन छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले एक बेहद शाकिंग खबर सामने आई है, जहां जरा सी बात पर बीवी ने अपने पति की हत्या कर विधवा बन गई। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया और पुलिस ने खबर मिलते ही तुरंत युवती को गिरफ्तार कर लिया।

एक डंडे में ही पति को उतार दिया मौत के घाट

दरअसल, यह वारदात जिले के रघुनाथपुर चौकी के ग्राम बटवाही की है। मृतक की पहचान 30 साल के दिलसाय नागेश के रूप में हुई है। वहीं मर्डर करने वाली महिला का नाम पनमेश्वरी है। पुलिस की शुरूआती जांच में बताया जा रहा है कि पत्नी ने पति के सिर पर इतना जोर से डंडे से वार मारा की एक ही डंडे में उसकी मौके पर ही दम तोड़ दिया।

एक बल्व बना महिला का विधवा होने का कारण

बता दें कि यह बात 6 सितंबर की रात कीहै, जब पत्नी पनमेश्वरी ने पति दिलसाय नागेश से बल्ब जलाने को कहा, लेकिन पति ने इस बात को अनसना कर दिया और दूसरे कमरे में चला गया। कुछ देर बात पत्नी चिल्लाते हुए आई और झगड़ने लगी। इस दौरान दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ, तभी गु्स्से में महिला ने पास पड़ा एक डंडा उठाया और पति के सिर में दे मारा, इसके बाद वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा और कुछ देर बात उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई ने बताई मौत की पूरी कहानी

वहीं इस पूरे मामले में मृतक के भाई साजाराम ने पुलिस को बताया कि भैया-भाभी की जब बहस हो रही थी तो मैं वहीं पर था। दोनों के विवाद के बीच में गया और उनके बच्चों को लेकर अपने घर आ गया। लेकिन कुछ देर बाद मारपीट होने लगी तो में पहुंचा तो भैया जमीन पर पड़े थे, उनको देखा तो वह दम तोड़ चुके थे। किसी तरह उनको अस्पताल लेकर पहुंचा तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें-लड़की के साथ नेता जी का बेडरूम में रोमांस, Video शेयर कर कहा-ये मेरी चौथी बीवी

 

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद