'एक बल्ब की चाहत में महिला बन गई विधवा', आधी रात को कर दिया पति का मर्डर

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पत्नी ने पति के सिर पर डंडे से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 11, 2024 8:20 AM IST

सरगुजा (छत्तसीगढ़). अभी तक आपने पति के द्वारा पत्नी की हत्या की कई खबरें सुनी होंगी। लेकिन छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले एक बेहद शाकिंग खबर सामने आई है, जहां जरा सी बात पर बीवी ने अपने पति की हत्या कर विधवा बन गई। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया और पुलिस ने खबर मिलते ही तुरंत युवती को गिरफ्तार कर लिया।

एक डंडे में ही पति को उतार दिया मौत के घाट

Latest Videos

दरअसल, यह वारदात जिले के रघुनाथपुर चौकी के ग्राम बटवाही की है। मृतक की पहचान 30 साल के दिलसाय नागेश के रूप में हुई है। वहीं मर्डर करने वाली महिला का नाम पनमेश्वरी है। पुलिस की शुरूआती जांच में बताया जा रहा है कि पत्नी ने पति के सिर पर इतना जोर से डंडे से वार मारा की एक ही डंडे में उसकी मौके पर ही दम तोड़ दिया।

एक बल्व बना महिला का विधवा होने का कारण

बता दें कि यह बात 6 सितंबर की रात कीहै, जब पत्नी पनमेश्वरी ने पति दिलसाय नागेश से बल्ब जलाने को कहा, लेकिन पति ने इस बात को अनसना कर दिया और दूसरे कमरे में चला गया। कुछ देर बात पत्नी चिल्लाते हुए आई और झगड़ने लगी। इस दौरान दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ, तभी गु्स्से में महिला ने पास पड़ा एक डंडा उठाया और पति के सिर में दे मारा, इसके बाद वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा और कुछ देर बात उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई ने बताई मौत की पूरी कहानी

वहीं इस पूरे मामले में मृतक के भाई साजाराम ने पुलिस को बताया कि भैया-भाभी की जब बहस हो रही थी तो मैं वहीं पर था। दोनों के विवाद के बीच में गया और उनके बच्चों को लेकर अपने घर आ गया। लेकिन कुछ देर बाद मारपीट होने लगी तो में पहुंचा तो भैया जमीन पर पड़े थे, उनको देखा तो वह दम तोड़ चुके थे। किसी तरह उनको अस्पताल लेकर पहुंचा तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें-लड़की के साथ नेता जी का बेडरूम में रोमांस, Video शेयर कर कहा-ये मेरी चौथी बीवी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts