
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के ओमाया गार्डन में आयोजित छत्तीसगढ़ केयर कनेक्ट कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश अब सिर्फ कोर सेक्टर तक सीमित नहीं रहेगा। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ वेलनेस, हेल्थकेयर और पर्यटन के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय पहचान बनाएगा।
उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाओं के साथ अपने उद्बोधन की शुरुआत की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू जीएसटी 2.0 ने देश की अर्थव्यवस्था को सरल, पारदर्शी और तेज बनाया है। इससे निवेश और उद्यमिता को नया अवसर मिला है।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि राज्य सरकार ने डेढ़ साल में 350 से अधिक सुधार लागू किए हैं। अब प्रदेश इज ऑफ डूइंग बिजनेस से आगे बढ़कर स्पीड ऑफ डूइंग बिजनेस के दौर में प्रवेश कर चुका है।
नई औद्योगिक नीति से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और केवल एक वर्ष में 7.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनसे लाखों रोजगार अवसर बनेंगे।
कार्यक्रम में हेल्थकेयर क्षेत्र से 11 बड़े प्रस्ताव सामने आए, जिनकी कुल राशि 2,466 करोड़ रुपये है। इससे करीब 6,000 रोजगार सृजित होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नवा रायपुर मेडिसिटी प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल हब बनाएगा। यहां से न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। साथ ही, सरकार फार्मा हब भी विकसित कर रही है, जिससे दवा उद्योग को नई दिशा और सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों को समय पर दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम में होटल और पर्यटन क्षेत्र से ₹652 करोड़ के प्रस्ताव मिले। इनमें शामिल हैं:
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है, जिससे निवेशकों को विशेष लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें
पड़ोसी राज्यों के मरीजों के लिए जीवनदाता बन रहा रायपुर का एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट
नवा रायपुर में एआई डाटा सेंटर पार्क बनाया जा रहा है, जिससे प्रदेश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा मैनेजमेंट का हब बनेगा। डेटा सेंटर से जुड़े उद्योगों के लिए अपार निवेश अवसर उपलब्ध होंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ देश का पावर हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यहां प्रचुर खनिज संसाधन, कोयला और मजबूत बिजली उत्पादन क्षमता है। साथ ही, रेल, सड़क और हवाई मार्ग की बेहतरीन कनेक्टिविटी और एयर कार्गो सेवा इसे निवेश के लिए आदर्श गंतव्य बनाती है।
कार्यक्रम में घोषित कुल निवेश प्रस्ताव ₹3,119 करोड़ के रहे। इनमें:
इन प्रस्तावों से प्रदेश को 7,000 से अधिक रोजगार और 2,800 नए हॉस्पिटल बेड्स की सुविधा मिलेगी।
CM विष्णु देव साय ने निवेशकों का आभार जताते हुए कहा कि यह निवेश छत्तीसगढ़ को हेल्थकेयर, वेलनेस और पर्यटन का नया केंद्र बनाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार नई औद्योगिक नीति के तहत निवेशकों को हर संभव सुविधा और सहयोग देगी।
यह भी पढ़ें
CM विष्णु देव साय ने 51 महतारी सदनों का शुभारंभ, 83 करोड़ की दी सौगात
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।