
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के बगिया स्थित सीएम कैंप कार्यालय में ट्राइबल अल्पाइन एक्सपीडिशन हिमालय 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जशपुर के पर्वतारोहियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने युवाओं के साहस, अनुशासन और अदम्य इच्छाशक्ति की सराहना करते हुए कहा कि जशपुर के युवाओं ने यह साबित किया है कि दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहता।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस उल्लेखनीय उपलब्धि से जशपुर और पूरे छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं में एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति नई चेतना और उत्साह पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों से युवाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सामूहिक भावना का विकास होता है, जो समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए बेहद आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के युवाओं ने हिमाचल प्रदेश में आयोजित ट्राइबल अल्पाइन एक्सपीडिशन हिमालय 2025 में भाग लेकर दुहांगन वैली की 5350 मीटर ऊंची चोटी पर सफलतापूर्वक आरोहण किया। अभियान के दौरान दल के सदस्यों ने ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग और आइस क्लाइंबिंग जैसी कठिन और रोमांचक गतिविधियों में अपनी अद्वितीय क्षमता और साहस का परिचय दिया। यह दल जिला प्रशासन, जशपुर के सहयोग से सितंबर माह में रवाना हुआ था।
युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि शासन और प्रशासन के सहयोग से ही उन्हें इस हिमालय अभियान में शामिल होने और सफलता प्राप्त करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि इस अनुभव ने उनमें नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया है, जिससे जिले के अन्य युवा भी साहसिक खेलों की ओर प्रेरित होंगे।
युवाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि आदिवासी अंचल जशपुर से हिमालय अभियान में भाग लेना उनके लिए गर्व की बात थी। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में टीमवर्क, धैर्य और साहस का अभ्यास किया। जनजातीय हिमालय पर्वतारोहण अभियान 2025 एक स्थानीय प्रशिक्षण पहल के रूप में शुरू हुआ था, जो सामूहिक सहयोग और समर्पण से एक सशक्त अभियान में परिवर्तित हुआ। इस अभियान ने न केवल युवाओं में आत्मविश्वास और रोमांच की भावना जगाई, बल्कि छत्तीसगढ़ की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत किया।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।