अमित शाह के दावे पर केजरीवाल का पलटवार, BJP जीती तो सभी झुग्गियां गिरा देगी

Published : Jan 12, 2025, 03:35 PM ISTUpdated : Jan 12, 2025, 03:36 PM IST
Arvind Kejriwal

सार

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अगर BJP दिल्ली चुनाव जीतती है, तो वो सभी झुग्गियां गिरा देगी। ये बयान अमित शाह के केजरीवाल के आवास पर 'महंगे शौचालय' वाले आरोप के बाद आया है।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज है। रविवार को आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा अगर चुनाव जीतती है तो दिल्ली की सभी झुग्गियों को गिरा देगी।

केजरीवाल ने ये बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उनपर अपने 'शीशमहल' (दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास) में महंगे शौचालय बनाने का आरोप लगाने के एक दिन बाद कहीं हैं। अमित शाह ने कहा था कि शीशमहल के शौचालय "दिल्ली की पूरी झुग्गियों से भी महंगे हैं"।

केजरीवाल ने कहा, "भाजपा झुग्गीवासियों से प्यार नहीं करती। यह अमीरों की पार्टी है। उन्हें झुग्गीवासियों से क्या लेना-देना? वे झुग्गीवासियों को कीड़े समझते हैं। वे चुनाव से पहले झुग्गीवासियों के वोट चाहते हैं और चुनाव के बाद वे झुग्गीवासियों की जमीन।"

उन्होंने कहा, "कल अमित शाह ने दिल्ली के कई इलाकों के झुग्गीवासियों को बुलाया था। वहां उन्होंने मेरे बारे में बहुत अपमानजनक बातें कहीं। अमित शाह से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है। उन्हें जो कहना है कहने दीजिए, मैं राजनीति में अपने सम्मान के लिए नहीं आया हूं। मैं लोगों और देश के सम्मान के लिए राजनीति में आया हूं।"

अमित शाह ने कहा था- हर झुग्गी वाले को मिलेगा पक्का घर

शनिवार को अमित शाह ने कहा, "हमने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा। 500 साल के लंबे इंतजार के बाद हमने अयोध्या में राम मंदिर बनाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 3.58 करोड़ से ज्यादा गरीबों को घर दिए हैं। उनकी गारंटी है और झुग्गी में रहने वाले हर व्यक्ति को पक्का घर दिया जाएगा। उनके (अरविंद केजरीवाल) 'शीशमहल' में शौचालय झुग्गी-झोपड़ियों से भी महंगा है।"

दिल्ली की झुग्गियों में रहते हैं 60 लाख से ज्यादा लोग

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं। यहां 5 फरवरी को मतदान होगा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की 750 झुग्गियों में 30 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। इनमें से आधे पंजीकृत मतदाता हैं। 20 विधानसभा सीटों पर उनका महत्वपूर्ण प्रभाव है। 2020 के विधानसभा चुनावों में करीब 61 प्रतिशत झुग्गीवासियों ने AAP को वोट दिया था। इससे आप को 62 सीटें जीतने में मदद मिली। 2015 में 66 प्रतिशत गरीबों ने केजरीवाल की पार्टी को वोट दिया था।

यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, देखें 29 कैंडिडेट्स के नाम

PREV

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Digital Arrest Scam: महज एक कॉल और उजड़ गई NRI दंपती की जिंदगी, स्टेप-बाय-स्टेप हुआ खेल
Noida Weather: 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले नोएडा में कितनी बढ़ेगी ठंड?