Video: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल की बड़ी जीत, BJP का दांव चला गया खाली!

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने फर्जी तरीके से वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटाने के मुद्दे को उठाया।

दिल्ली की सीएम आतिशी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस मुलाकात के दौरान वोटर लिस्ट से बड़ी संख्या में लोगों के नाम काटने पर चर्चा हुई। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इन लोगों के नाम फर्जी तरीके से काटे जाते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को 3000 पन्नों का सबूत भी दिया गया है। केजरीवाल की ओर से जानकारी दी गई कि चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि बिना फील्ड इंक्वायरी के कोई भी डिलीशन नहीं होगा। अरविंद केजरीवाल ने इस वादे को बड़ा आश्वासन और जीत बताया।