राजद नेता मनोज झा ने संसद में आशा वर्कर्स का मुद्दा उठाया। उन्होंने आशा वर्कर से जुड़े मुद्दे को उठाकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को खूब सुनाया और आशा वर्कर की बेहतरी के लिए मांग भी की। आशा वर्कर्स के मानदेय समेत विभिन्न समस्याओं का जिक्र किया गया। इसी के साथ बीजेपी पर निशाना साधते हुए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया गया। मनोज झा ने कहा कि आशा वर्कर्स के समेत अनिश्चितता का माहौल है। बीते 3 दशकों में इनके द्वारा तमाम योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जा रहा है। राज्यवार तमाम जगहों पर इनकी परिस्थितियां बेहद खराब है। बिहार में मात्र 2 हजार रुपए इनको मिलते हैं। इस दौरान 21 हजार रुपए देने की मांग की गई और रिटायरमेंट के समय 5 लाख दिए जाने की भी गुहार लगाए गई।