
BJP 100 Days Delhi Government: 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में भारी बहुमत से लौटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में 100 दिन पूरे होने पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN Stadium) में भव्य कार्यक्रम किया तो मंच पर Operation Sindoor का ज़िक्र हुआ लेकिन मैदान के बाहर विरोध और असंतोष का माहौल था। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कहा कि 100 दिन में दिल्ली का हाल बुरा हो चुका है।
उधर, मंच से आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने आतंकवाद पर कड़ा रुख का जिक्र करते हुए कहा कि जो पहले मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते थे, वे सेना पर सवाल उठाते थे और देश विरोधियों से हाथ मिलाते थे।
AAP ने BJP सरकार को घेरते हुए कहा कि ये 100 दिन खाली वादों और विफलताओं से भरे रहे। विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि 100 दिन किसी भी सरकार की दिशा और दृष्टि को दिखाते है लेकिन BJP सरकार अब तक कोई स्पष्ट विजन ही नहीं दे पाई।
AAP प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मोहल्ला क्लिनिक बंद कर दिए गए हैं, Farishte आपातकालीन सेवा योजना को रोका गया है, महिला पेंशन योजना बंद कर दी गई है, बस मार्शलों की भर्ती पर रोक है, बिजली की दरें बढ़ाई गई हैं, प्राइवेट स्कूल फीस बेतहाशा बढ़ी है और बच्चों को बाउंसरों से निकाला जा रहा है।
कार्यक्रम के बाहर AAP कार्यकर्ताओं ने सरकार से हर परिवार की एक महिला को ₹2,500 मासिक सहायता देने के चुनावी वादे को पूरा करने की मांग की। लेकिन प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
उधर, दिल्ली में बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर एक मीडिया हाउस ने सर्वे कराया। इसके लिए दिल्लीवासियों से बातचीत की है। ऑटो चालक संदीप सरकार से संतुष्ट दिखे लेकिन एक अन्य ड्राइवर ने कहा कि कोई ठोस बदलाव नहीं हुआ, उल्टा चालान बढ़ गए हैं। फुटपाथ दुकानदारों ने बढ़ते उत्पीड़न की शिकायत की।
बुलडोज़र कार्यवाही पर हो रहे विरोध को लेकर रेखा गुप्ता ने सफाई दी कि झुग्गियों को नहीं तोड़ा जाएगा। कुछ जगहों पर कोर्ट के आदेश के चलते कार्रवाई हुई है, सरकार का कोई निर्देश नहीं था।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने BJP सरकार को 'इवेंट सरकार' बताते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने झूठा ₹1 लाख करोड़ का बजट पेश किया, जनता की गाढ़ी कमाई से करोड़ों खर्च कर खुद का प्रचार किया, BJP प्रदेश अध्यक्ष को Z-plus सुरक्षा दी गई जिसे 'जन सुरक्षा' का नाम दिया गया।
दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।