आज दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में मैराथन को हरी झंडी दिखाई...इस बीच उन्होंने बाबा अंबेडकर को लेकर कहा कि बाबा साहब अमर रहें और उनके दिखाए रास्ते भी हामरे दिलों में मस्तिषक में अमर रहे इसलिए आज उनका जन्म जयंति पूरे देख में पूरे विश्व में धूमधाम से लगातार उत्सव के रुप में कई दिनों तक मनाई जाएगी...