कांग्रेस का नया आशियाना: 140 साल पुराना इतिहास, 5 स्टार होटल का इंटीरियर भी फेल

Published : Jan 16, 2025, 11:10 AM IST

दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का उद्घाटन! 9A कोटला रोड स्थित इस पांच मंजिला इमारत में क्या है खास? जानिए 140 साल पुराने इतिहास से जुड़े कुछ अनसुने किस्से।

PREV
15
कांग्रेस ऑफिस का नया पता

कांग्रेस ने दिल्ली में अपने नई पार्टी ऑफिस, इंदिरा भवन का उद्घाटन किया है। कांग्रेस हेडक्वॉर्टर का नया पता अब 9ए कोटला रोड हो चुका है। 15 जनवरी को सोनिया गांधी ने इसका उद्घाटन किया था।

25
140 साल का इतिहास

पांच मंजिला इस इमारत में 140 साल का इतिहास छीपे होने की बात सामने आई है। जैसे ही आप कार्यालय में दाखिल होंगे तो आपको सबसे पहले कांग्रेस के पहले अध्यक्ष व्योमकेश चंद्र बनर्जी और वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तस्वीर दिखेगी। बील्डिंग की मंजिल पर महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी समेत कई बड़े नेताओं की तस्वीरें औऱ उनके बारे में जानकारी दी गई है।

35
प्रमुख नेताओं के लिए अलग कमरे

बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का ऑफिस है। वहीं, चौथी मंजिल पर AICC के महासचिवों के कार्यालय बनाए गए हैं। इसके अलावा युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और महिला कांग्रेस जैसे पार्टी के प्रमुख संगठनों के नेताओं के कमरे बने हुए हैं।

45
लाइब्रेरी-कैफेटेरिया की जगह

वहीं, तीसरी मंजिल एक ओपन ऑफिस बनाया गया है। जहां पर सचिव और प्रभारी बैठेंगे। दूसरी मंजिल पर पार्टी के कई विभागों और सेल को जगह दी गई है। इसके अलावा पहली मंजिल पर ऑडिटोरियम है। वहीं, ग्राउंड फ्लोर पर एक लाइब्रेरी बनाई गई है। इसी फ्लोर पर ब्रीफिंग रूम और कैफेटेरिया बी है।

55
1 दिसंबर 2016 से शुरू हुआ था काम

इंदिरा भवन के निर्माण का काम 1 दिसंबर 2016 से शुरू हुआ था जोकि 15 जनवरी को पूरा हुआ। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 24, अकबर रोड पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के वक्त से कांग्रेस का कार्यालय रहा है।

दिल्ली की राजनीति, मेट्रो-ट्रैफिक अपडेट्स, प्रदूषण स्तर, प्रशासनिक फैसले और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी पाएं। राजधानी की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए Delhi News in Hindi सेक्शन देखें — सटीक और तेज़ समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories